द्रोणागिरि : 12 हजार फिट की ऊँचाई पर पहली डोज लगाने पहुँची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कोविड वेक्सीनेशन टीम
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ की मेडिकल टीम चिकित्सा अधीक्षक ज्योत्सना नैथवाल के निर्देशन में 18से 45 वर्ष आयु ग्रुप के ग्रामीणों को कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाने सहित स्वास्थ्य परिक्षण हेतु करीब 12000 फिट की ऊंचाई पर स्थित सीमांत जोशीमठ के दूरस्थ ऋतु प्रवासी गाँव द्रोणागिरी पैदल ही पहुँची। जहाँ स्वास्थ्य विभाग की ANM मंदाकिनी, लक्ष्मी कुँवर व आशा कार्यकत्री मंजू देवी की टीम द्वारा द्रोणागिरी गाँव के ग्रामीणों को वेक्सीनेशन के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।
गाँव के ग्राम प्रधान द्वारा टीम को भरपूर सहयोग किया गया और टीम द्वारा उन्हें भी कोविड की पहली डोज दी गई। सीमांत ब्लॉक जोशीमठ को 100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला ब्लॉक बनाने की मुहिम में जुटे CHC की मेडिकल टीम खराब मौसम और विषम भौगोलिक परिस्थितियों में दूरस्थ गाँवों में लोगों को वैक्सीन लगाने में जुटी हुई है।