कर्णप्रयाग के व्यापारियों ने किया सेल लगाने का विरोध
कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में रामनगर से आये लोगों द्वारा सेल लगाकर जो अवैध तरीके का व्यापार किया जा रहा है उसका व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। जिसके लिए व्यापारियों ने आज अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखे। व्यापारियों का कहना है कि पिछले दो साल से स्थानीय व्यापारी कोरोना की मार झेल रहे हैं जबकि स्थानीय व्यापारी कई किस्म के टैक्स सरकार को देता है। वहीं दूसरी तरफ अगर बाहर का व्यापारी इस प्रकार से आकर अवैध तरीके से कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाकर व्यापार करेगा तो स्थानीय व्यापारियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।
इससे पूर्व गौचर क्षेत्र में इनका विरोध किया गया था। बड़ी संख्या में व्यापारियों ने नगर क्षेत्र में आंदोलन किया जिसमें व्यापार संघ अध्यक्ष बृजेश बिष्ट, महामंत्री उमेश खंडूरी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप चौहान, ईश्वरी मैखुरी, राकेश कुमार डिमरी, धर्मवीर रावत, देवी मैखुरी,अंशी देवी,अनिल कंडवाल,रमेश पुरोहित ,लक्की,नरेंद्र कोठियाल,निशार,संजय अरोड़ा,कनकपाल सिंह, प्रेम पुरोहित,अनूप चौहान,देवेंद्र रावत,कांति पुजारी,मनोज गुसाई,अरविंद चौहान,सोहन नोटियाल,दिगम्बर सती,चंद्रशेखर जुयाल,राशिद,दिनेश बहुगुणा,बृजेश बिष्ट,अमित मैखुरी,