हिमालय दिवस पर नौनिहालों संग पौधरोपण कर हिमालय बचाने का उठाया बीड़ा – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : माउंटेन ट्रैक्स संस्था ने हिमालय दिवस पर नौनिहालों संग पौधरोपण कर हिमालय बचाने का उठाया बीड़ा

आज हिमालय दिवस के अवसर पर बदरीपुरी धाम में स्थानीय माउंटेन ट्रेक्स ने नौनिहालों के साथ मिलकर पौधरोपण करते हुए बच्चों को हिमालय और उसके पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और अपने स्तर पर हिमालय बचाने का बीड़ा उठाया। माउंटेन ट्रेक के राहुल मेहता बताते है कि इस मुहिम में उनके साथ बच्चों की अहम भूमिका है।

क्योंकि देश का भविष्य उनके कंधों पे ही है।इसलिए बच्चों को हिमालय के प्रति जागरूक करना भी आवश्यक है। वहीं राहुल मेहता कहते है कि इन गढ़वाल हिमालयी क्षेत्रों की ऊँचे पर्वतों को बिना बर्फ के सूखे पठार की तरह देखना बेहद दुखद है।

Next Post

यूँ श्वेत रजत से हिम से चमके हर शिखर मेरा, काँपे रिपु की मंशा भी कैसे डालें घेरा - सुनीता सेमवाल "ख्याति"

विषय – देवभूमि उत्तराखंड विधा – स्वतंत्र सर्वप्रथम मैं सौम्य संस्कृति परिचायक। देवों की वरदान धरा मैं वरदायक।। करता जहाँ भानु स्वयं झुककर प्रणाम। मेरी गोदी में सुशोभित वो चारों धाम।। श्रद्धेय ऋषि-मुनियों की तपस्थली हूँ मैं। घास का भार ढोती महिलाओं की हँसी ठिठोली हूँ मैं।। मीठे जल प्रकृति […]

You May Like