जोशीमठ : रविग्राम क्षेत्र में भालू का आतंक,दो लोगों को किया जख्मी, एनडीएनपी प्रशासन ट्रैकुलाईजिंग अनुमति के इंतजार में
सीमांत नगर जोशीमठ में जंगली भालू का आतंक चरम पर बना है। आज भी भालू के हमले की दो घटना सामने आने से लोगों में जहाँ भालू के डर की दहशत बनी हुई है। वहीं वन विभाग पर भी आक्रोश बना हुआ है। इतनी बड़ी घटना होने पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की अभी इस संबंध में आला अधिकारियों को इस बावत सूचना देकर भालू को ट्रैकुलाईजिंग की अनुमति मांगी गई है। आज जोशीमठ विकासखंड के ठीक 2 किलोमीटर आगे रविग्राम के पास सुबह 9:00 बजे अलग-अलग जगह पर दो लोग नरेंद्र लाल 48 वर्ष और देवेश्वरी देवी उम्र 45 वर्ष को जंगली भालू ने हमला कर जख्मी कर दिया।
बता दें कि रविग्राम के पास पेट्रोल पंप से लेकर न्यू रविग्राम और गैस गोदाम, रोह मनोटि एटी कंपनी एरिया में दिन में ही लोग भालू की भय से दहशत के चलते आवाजाही करने से डर रहे हैं। समय रहते यहां के ग्रामीणों ने दोनों स्थानीय लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र जोशीमठ भेजा जहां पर उनका इलाज चल रहा है। दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं। आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि किस प्रकार दोनों व्यक्ति भालू के हमले से घायल होकर दर्द से कराह रहे हैं। वहीं पीड़ितों का कहना है कि लगातार जंगली भालू उनके घर गाँव के नजदीक शाम सुबह खुलेआम घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। लगातार बड़ी घटना को अंजाम दे रहा है, जंगली भालू और अभी तक इन जंगली भालूओं पर शिकंजा नहीं कस पाई वन विभाग की टीम। तस्वीरें खुद बयां कर रही है कि किस प्रकार से जोशीमठ नगर के रविग्राम वार्ड में गैस गोदाम एटी नाला इलाके में भालू की दहशत से स्थानीय लोग इस वक्त कितने परेशान नजर आ रहे हैं।