ऊखीमठ। तल्ला नागपुर विकास संघर्ष समिति की बैठक दलवीर सिंह राणा की अध्यक्षता में समपन्न हुई तथा बैठक में क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अनेक प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में वक्ताओं ने जानकारी देते हुए वक्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में फैली विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए द्वितीय चरण का आन्दोलन 25 अगस्त को होना था मगर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मिले आश्वासन के बाद फिलहाल आन्दोलन स्थगित किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए आश्वासन के अनुरूप यदि समय रहते क्षेत्र में फैली समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो तल्ला नागपुर की जनता को फिर सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि तल्ला नागपुर क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है जिनके निराकरण के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा। वक्ताओं ने कहा कि यदि तल्ला नागपुर के अन्य तीर्थ व पर्यटक स्थल कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट से जोड़े जाते है तो स्थानीय तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। वक्ताओं ने कहा कि वक्ताओं ने कहा कि किसी भी कार्य क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका अग्रणी होती है इसलिए आगामी सघर्षो में महिलाओं को उचित सम्मान दिया जायेगा तथा समर्पित युवाओं को सघर्ष समिति में अधिक जिम्मेदारी दी जायेगी! इस मौके पर तल्ला नागपुर महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोकुल लाल टमटा , महेन्द्र नेगी,अरविन्द नेगी, दीप राणा, दीपक भण्डारी, हरेन्द्र राणा, लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल, व्यापार संघ अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल ,सम्पन्न नेगी, दीपक नेगी जीतराज, बृजलाल, अमित प्रदाली,अंशुल वशिष्ठ, मोहित प्रदाली, वैभव शर्मा सहित सघर्ष समिति के पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।