बदरीनाथ : यात्रा शुरू करने को लेकर दसवे दिन जारी रहा क्रमिक अनशन।
बामणी गांव की महिलाएं बैठी अनशन पर
चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए बदरीनाथ धाम में दसवें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन, आज अनशन पर बामणी गांव की महिलाएं बैठी हैं। जिनमें सरिता रावत , संगीता मेहता , सरिता मेहता , जयवंती मेहता , सविता मेहता , बनिता मेहता सहित 6 महिलाएं बैठी क्रमिक अनशन पर।अनशन पर बैठे महिलाओं ने सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया ।
संगीता मेहता , सरिता रावत व अन्य अनशनकारी महिलाओं का कहना है कि हम बद्री पूरी वासियों के इतने बुरे दिन आ गए है कि मातृ शक्ति को अपने आराध्य बदरी विशाल जी के दर्शन के लिए अनशन पर बैठना पड़ रहा है । जिसके जिम्मेदार वर्तमान सरकार है। लेकिन हम तब तक अनशन जारी रखेंगे जब तक चारधाम यात्रा शुरू नहीं की जाती ।इस अवसर पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता , सचिव अंशुमान भंडारी , भूपेंद्र शर्मा , काशी पालीवाल , बलदेव मेहता , विनीत पवार, मनदीप भंडारी , विक्रम कोठारी व अन्य लोग उपस्थित रहे ।