आम आदमी पार्टी की सीमांत के युवाओं में बढ़ने लगी पैठ – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : आम आदमी पार्टी की सीमांत के युवाओं में बढ़ने लगी पैठ

मंदिर,मस्जिद,के मसले से पहले है सीमांत क्षेत्र जोशीमठ और यहाँ के गाँवों का विकास,रोजगार, रोजी-रोटी सिर्फ भगवान के नारे लगाने से नही होगा विकास। ये कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाअध्यक्ष विनोद कपरवाण का। जो इन दिनों जोशीमठ क्षेत्र के विश्व सांस्कृतिक धरोहर स्थल और रम्माँण गाँव सलुड डुंगरा, सेलंग, पैनी गाँव के जन भ्रमण कार्यक्रम में व्यस्त है। वर्ष 2022 के चुनावी रण पर अभी से अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए सूबे की आखिरी सीमांत बदरीनाथ विधान सभा के जोशीमठ क्षेत्र में इन दिनों आम आदमी पार्टी सहित तमाम अन्य राजनेतिक पार्टियों के पदाधिकारियों और कार्य कर्त्ताओं ने अपना डेरा डाला हुआ है। ऐसे में आम आदमी पार्टी भी इन दिनों अपने “300 यूनिट मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड” सहित अन्य विजन को लेकर सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के नगर क्षेत्र से लेकर दूर दराज गाँव में जनता के बीच जाकर आम आदमी पार्टी के विजन 2022 को सफल बनाने की कोशिस में जुटीं है। आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण के नेतृत्व में सीमांत के सेलगं,सलुड डुंगरी ग्राम सभा में दर्जनों लोगों ने रामायण मंदिर प्रांगण में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Next Post

महिलाओं ने श्रमदान कर खोली सड़क - संजय कुंवर उर्गमघाटी

कल्प घाटी की SHG से जुड़ी महिलाओं ने बन्द सड़क को श्रमदान से सुचारु कर पेश की आत्म निर्भरता की नई मिसाल जोशीमठ प्रखण्ड की उर्गम घाटी में देर रात की मूसलाधार बारिश से हेलंग उर्गम मोटर मार्ग अरोसी जीरो बैंड के समीप मलवा आने से बाधित हो गया। जिसके […]

You May Like