जोशीमठ: पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सिंह राणा ने एसडीएम के आश्वासन पर तोड़ा अनशन, जल्द व्यवस्थाएं सुधारने का दिया आश्वासन- संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ: पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सिंह राणा ने एसडीएम के आश्वासन पर तोड़ा अनशन
जल्द व्यवस्थाएं सुधारने का दिया आश्वासन

आखिरकार स्थानीय प्रसाशंन जोशीमठ नीति घाटी के विभिन्न समस्याओं को लेकर आमरण अनशन कर रहे पूर्व राज्य मंत्री और सीमांत के मजबूत स्तंभों में एक माने जाने वाले आंदोलनकारी ठाकुर सिंह राणा को तहसीलदार प्रदीप नेगी ने जूस पिलाकर करवाया अनशन समाप्त करा दिया है


जोशीमठ पिछले 3 दिन से धरने बैठे आंदोलनकारियों में बवाल मच गया जब स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन के द्वारा मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग जो 13 दिन से तमक को खोलने की मांग कर रहे पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सिंह राणा को पुलिस एंबुलेंस में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ ले गई।
जोशीमठ के उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने फोन पर ठाकुर सिंह राणा से बात करके उनका अनशन स्थगित करवाया और 10 दिन के अंदर सभी चीजों को घाटी में सुचारू करने की बात की जिसमें बिजली ,संचार व्यवस्था प्रमुख है साथी हेली सेवा जरूरतमंद लोगों के लिए पहुंचाने का आश्वासन भी दिया है

Next Post

आम आदमी पार्टी की सीमांत के युवाओं में बढ़ने लगी पैठ - संजय कुँवर जोशीमठ

जोशीमठ : आम आदमी पार्टी की सीमांत के युवाओं में बढ़ने लगी पैठ मंदिर,मस्जिद,के मसले से पहले है सीमांत क्षेत्र जोशीमठ और यहाँ के गाँवों का विकास,रोजगार, रोजी-रोटी सिर्फ भगवान के नारे लगाने से नही होगा विकास। ये कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाअध्यक्ष विनोद कपरवाण का। जो […]

You May Like