सीमांत में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ठंडक ने दी दस्तक – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

मौसम 

पहाड़ों में बदला मौसम का मिजाज,पिछले 30 घंटों से रुक रुक कर सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के उच्च हिमालयी औली,गोरसों, चित्रखाना, कुंवारी चिनाप,उन्याणी,भनाइ बुग्यालों में खूब बारिश हो रही है, जिससे जोशीमठ में ठंडक दस्तक देने लगी है। वहीं निचले इलाकों में नगर क्षेत्र जोशीमठ सहित धौली गंगा घाटी,बद्रीनाथ धाम,और कल्प घाटी उर्गम भी झमाझम बारिश के साथ कोहरे की सफेद चादर ओढ़े हुए है। लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर से सीमांत की सभी प्रमुख नदियाँ और बरसाती नाले उफान पर हैं।

Next Post

सांसद प्रतिनिधि ने बूथ केंद्र पहुंचकर ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी - संजय कुंवर जोशीमठ

लंगसी जोशीमठ : साँसद प्रतिनिधि किशोर पवार ने बूथ केंद्र पहुँच ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की विकास कार्यों की जानकारी दी। जोशीमठ प्रखण्ड के शक्ति केंद्र लगंसी के बूथ सत्यापन मे किशोर सिंह पवांर, सुभाष डिमरी कुॅवर सिंह द्वारा लगंसी व टंगणी तल्ली बूथ के अध्यक्ष संयोजक बी […]

You May Like