नीति घाटी में आपातकालीन स्थितियों में प्रयोग हेतु प्रसाशन द्वारा लाता- मलारी (भुजगढ़) हेली सेवा शुरू की
संजय कुँवर मलारी/जोशीमठ
जोेशीमठः भारत चीन सीमा से सटी नीति मलारी घाटी की बन्द पड़ी हाईवे से परेशान सीमांत घाटी के ग्रामीणों को राहत दिलाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा आज बड़ा कदम उठाया गया है। उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि सीमांत क्षेत्र की इस समस्या को देखते हुए हेली सेवा शुरू की गई जिसमें आपाकालीन स्थितियों में प्रयोग किया जायेगा।पिछले 12 दिनों से नीति मलारी घाटी का संपर्क टूटा हुआ है, तमक के पास लगातार चटटान टूटने का सिलसिला जारी है, जिससे पैदल आवाजारी भी न होने से क्षेत्र के लोगों लगातार मार्ग सुचारू करने और हेली सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे।
सोमवार को क्षेत्र में व्यवस्था सुचारू किये जाने और आपातकालीन स्थितियों में प्रशासन की ओर से हेलीसेवा शुरू की गई। एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि सीमान्त क्षेत्र के गांवों में पिछले 12 दिनों से वाहनों की आवाजाही नही पा रही है जिसको देखते हुए आपताकालीन सेवाओं को बहाल किये जाने के लिए हेलकाप्टर सेवा शुरू की गई है। जिसमें खाद्यान्न कि साथ दवाईयों और डाक्टरों के साथ बीमार बुजुर्गों का ख्याल रखा जायेगा।