रक्षाबंधन पर्व पर पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संकल्प अभियान के तहत विगत क़ई वर्षों से पेड़ों पर रक्षा सूत्र बाधकर संस्कृति संरक्षण के साथ प्रकृति संरक्षण का दे रहे संदेश। संकल्प अभियान के संयोजक मनोज तिवारी ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन हम प्रकृति को बचाने के लिये कितने जागरूक हैं ये दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के अलावा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अवसर पर मनोज तिवारी,दिनेश तिवारी,रश्मि थपलियाल,हेमा पुरोहित,सपना,सीमा तिवारी,कुसुम तिवारी,सुमन,अर्नव,आयुष,मौली समेत कई बच्चे वह लोग मौजद रहे।

Next Post

विधायक के लिखित आश्वासन पर ग्रामीणों ने तोड़ा आमरण-अनशन - अनुराग थपलियाल

ग्राम सभा ब्यारा – सैंजी के ग्रामीणों द्वारा चल रहे आमरण अनशन कार्यक्रम में माननीय विधायक बदरीनाथ महेंद्र भट्ट के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र हटवाल। माननीय विधायक जी द्वारा लिखित रूप से आश्वासन दिया गया जिसको ग्रामीणों ने मानकर अपना आमरण अनशन स्थगित कर दिया। […]

You May Like