भारत चीन सीमा बॉर्डर रोड पर पहाड़ी से निरंतर बोल्डर गिरने से हाईवे अब भी अवरुद्ध, वैकल्पिक मार्ग पर कार्य – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

भारत चीन की सीमा को जोड़ने वाले नीति बार्डर हाइवे पर तमक मरखूडा में ऊंची खड़ी पहाड़ी से भारी वोल्डर एवं पत्थर गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है। जिस कारण यहां पर बार्डर हाइवे अवरूद्व है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं तहसील प्रशासन की टीम मौके पर है और घाटी के लोगों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग तलाशने में जुटी है। एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ घाटी में फंसे ग्रामीणों को निकालने के लिए दो रास्तों पर विचार किया जा रहा है।

इसमें एक मार्ग नदी का है तथा दूसरा मार्ग पहाड़ी के पीछे से पैदल मार्ग है। जहां से आवगमन हो सकता है। इसके अलावा सुरक्षित आवगमन के अन्य माध्यमों पर भी मंथन किया जा रहा है। क्षेत्र में खाद्यन्न की स्थिति के बारे में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि मलारी क्षेत्र में सभी राशन की दुकानों तक पहले ही अगस्त माह तक का पूरा खाद्यान्न पहुॅचाया जा चुका है। इसके अलावा वहां पर अवस्थित अन्य दुकानों एवं बीआरओ के पास भी अभी पर्याप्त राशन उपलब्ध है और अभी खाद्यन्न का संकट नही है। घाटी क्षेत्र के गांवों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग से मेडिकल टीम भेजने की भी संभावनाएं तलाशी जा रही है। नीति बार्डर हाइवे पर ऊंची पहाडी से वोल्डर एवं पत्थर लगातार गिर रहे है। जिस कारण से बीआरओ की मशीने यहां पर सड़क खोलने का काम नही कर पा रही है।

Next Post

विधायक महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान - पहाड़ रफ्तार

विधायक महेंद्र भट्ट ने बूथ नैल ऐंथा,सेम सांकरी,संगूड़ में कार्यकर्ताओं की बैठक ली विधायक महेंद्र भट्ट ने बुधवार को विकासखंड पोखरी के नैल ऐंथा,सेम सांकरी ,संगूड़ में बूथ कमेटी एवं पन्ना प्रमुखों की बैठक ली,कार्यकर्ताओं के द्वारा भट्ट का फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। विधायक महेंद्र भट्ट […]

You May Like