ऊखीमठ। मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत रासी में ग्राम पंचायत द्वारा जीआईसी रासी, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में मास्क व सेनीटायजर वितरित कर नौनिहालों व ग्रामीणों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करने का आवाह्न किया गया साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा गाँव में जन जागरूकजनता अभियान चलाकर नौनिहालों व ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने के लिए सचेत किया गया।
जानकारी देते हुए प्रधान कुन्ती नेगी ने बताया कि ग्राम पंचायत रासी द्वारा जीआईसी रासी में 140 नौनिहालों व सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में 150 ग्रामीणों तथा गाँव के विभिन्न तोकों में 450 ग्रामीणों को मास्क व सैनिटाजर वितरित किया गया तथा नौनिहालों व ग्रामीणों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करने का आवाह्न किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा गाँव में जन जागरूकता अभियान चलाकर कर नौनिहालों व ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के प्रति सजग रहने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि रासी गाँव से मदमहेश्वर धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों, पाण्डवसेरा, नन्दीकुण्ड व मनणामाई तीर्थ जाने वाले तीर्थ यात्रियों व सैलानियों से आग्रह किया गया है कि वे कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन अवश्य करें। बतायाकि यदि मानव वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रति सजग नहीं हुआ तो लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कभी आ सकती है इसलिए सभी को कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करना होगा।
उन्होंने बताया कि समय – समय पर सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाजर किया जा रहा है तथा बाजारों में भी व्यापारियों को कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करने का आवाह्न किया जा रहा है। प्रधान कुन्ती नेगी ने बताया कि महिला मंगल दल द्वारा समय – समय पर गाँव में स्वच्छता अभियान चलाकर गाँव के हर मोहल्ले को स्वच्छ रखने के प्रयास किये जा रहे हैं तथा राकेश्वरी मन्दिर में आने वाले तीर्थ यात्रियों से भी कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करने का आवाहन किया जा रहा है। इस मौके पर उप प्रधान उमेद सिंह राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष गीता देवी, दिनेश खोयाल, सुदामा देवी, सुनीता देवी, रणजीत सिंह, दिनेश सहित सैकड़ों नौनिहाल व ग्रामीण मौजूद रहे।