जोशीमठ डाँडो वार्ड में पशुओं में खुरपका संक्रमण फैला – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ नगर क्षेत्र के डाँडो वार्ड सहित कई अन्य वार्डों के पशु पालकों के पालतू पशुधनों गाय,बछड़ों आदि पर संक्रमित रोग मुंहपका-खुरपका रोग ( FMD ) तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते पालतू पशुओं खासकर दुधारू पशुओं और बछड़ों और अन्य गौ वंशों के मुँह,और पैरों पर ये संक्रमण फैल रहा है। पशु को बुखार के असहनीय पीड़ा के साथ खुरों से खून का रिसाव हो रहा है। और पशु अपंग होने के कगार पर हैं। वहीं पशुपालन विभाग नगर क्षेत्र में पालतू पशुओं पर फैल रही इतनी बड़ी बिमारी को लेकर संजीदा नही है। बता दें कि ये मुँहपका/खुरपका रोग विभक्त-खुर वाले पशुओं का अत्यन्त संक्रामक एवं घातक विषाणुजनित रोग है। जिसकी रोकथाम समय रहते पशु पालन विभाग द्वारा नही की गई तो यह संक्रमित बीमारी क्षेत्र के औली गोरसों सहित अन्य चरागाहों बुग्यालों में चुगान करने वाले पशुधनों तक भी फैल कर महामारी का रूप ले सकता है।

Next Post

बदरीनाथ : लीलाढूंगी में अभिषेक पूजा के बाद श्री नर नारायण जयंती संपन्न - संजय कुँवर बदरीनाथ

बदरीनाथ : लीलाढूंगी में अभिषेक पूजा के बाद श्री नर नारायण जयंती का समापन भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली आज प्रात: 9 बजे बामणी गांव स्थित भगवान श्री बदरीविशाल जी के जन्मस्थान लीला ढुंगी प्रस्थान हुई। जहां भगवान श्री नर- नारायण भगवान की पूजा-अर्चना के बाद अभिषेक संपन्न हुआ। नायब […]

You May Like