जोशीमठ में कोरोना पॉजिटि केस बढ़ने से वेक्सीन की डिमांड भी हुई तेज
जोशीमठ क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस फिर एक्टिव होने लगे हैं। पिछले दो दिनों में 11 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भी सतर्क हो गया है। CHC द्वारा बड़ते कोरोना केस को देखते हुए नगर क्षेत्र में कोरोना व वैक्सीनेशन का दायरा बड़ा दिया है। कोरोना ग्राफ बड़ने की खबर से अब नगर क्षेत्र के लोग कोविड सेंटर में वेक्सीन लगाने जोर – शोर से पहुँच रहे हैं। अब 18+ और 45+ एज ग्रुप के छुटे सभी लोगों को वेक्सीन सेंटर पे ही रजिस्ट्रेसन कर पहला और दूसरा कोविड टीका लगाया जा रहा है। ताकि कोरोना की इस नई लहर से लोगों को बचाया जा सके।
सीमांत क्षेत्र में फिर से कोरोना की दस्तक के नये मामले में 11 मामले कोरोना की मिले हैं। जिनमें 7 मामले बदरीनाथ नेशनल हाई वे पर कार्य करने वाले नेपाली मूल के मजदूरों की है। कोरोना संक्रमित 7 लोगों में से एक को गोपेश्वर सेंटर और 6 अन्य को कोविड सेंटर सिमली में रखा गया है। बाकी को होम आईसोलेटेड किया गया है। वहीं CHC जोशीमठ सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग में लगा हुआ है। दो दिनों में यहाँ 11 कोरोना के केस मिले है, जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 21हो चुकी है।