राजीव अभिनव विद्यालय में एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ :GIC जोशीमठ और राजीव अभिनव विद्यालय में एक दिवसीय कैरियर काउंसिलिंग

संजय कुँवर जोशीमठ

राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ और राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ में संयुक्त रूप से एक दिवसीय कैरियर काउंसिलिंग/ओरिएंटेसन जागरुकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। GIC जोशीमठ के प्रिंसपल डॉ राज किशोर के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम् मे मुंबई से जोशीमठ पहुँचे जाने माने कैरियर काउंसलर गुरूदीप सिंह द्वारा विद्यार्थियों की लिए 10 वी और 12 वी क्लास के बाद आगे के कैरियर बनाने हेतु मार्ग दर्शन दिया और प्रोफेसनल बायो डाटा तैयार करने के साथ अभी से अपने कैरियर के प्रति अलर्ट रहने और माइंड फोकस करने सहित केपीसिटी विकास, पोजेटिव ऊर्जा संचार,तकनीकी योग्यता के बारे में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये।

Next Post

आईबीएक्स ब्रिगेड मना रहा स्वर्णिम विजय वर्ष - संजय कुँवर जोशीमठ

आईबीएक्स ब्रिगेड मना रहा स्वर्णिम विजय वर्ष संजय कुँवर जोशीमठ वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध की जीत के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में और देश को गौरवान्वित करने वाले शहीदों को सम्मान देने के लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा स्वर्णिम विजय वर्ष के आयोजन का प्रयास […]

You May Like