जिला भेषज संघ चमोली ने कृषकों को किया 1500 औषधि पादपों का वितरण
जिला भेषज संघ मुख्यालय गोपेश्वर कोठियालसैंण में भेषज संघ ने कृषकों को 1500 औषधि पादपों का वितरण किया। भेषज संघ मुख्यालय गोपेश्वर कोठियाल सैंण में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रघुबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में कोरना काल में हम सब को यह याद दिलाया कि हमें हमारी पौराणिक विरासत आयुर्वेद एवं जड़ी बूटियों का सेवन कर महामारी को खत्म करने में कारगर साबित हुई है।
इसलिए वर्तमान देशकाल परिस्थितियों में भेषज संघ की औषधि पादपों का वितरण एवं रोपण निकट भविष्य में किसानों की आयु दोगुनी करने में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत ज़ीरो प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही बेरोजगारों के लिए टैक्सी आदि अनेकों योजनाओं चलाई जा रही हैं इन सब योजनाओं का लाभ किसानों को उठाना चाहिए। जिला भेषज संघ अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भेषज संघ का मूल उद्देश्य ही किसानों की सहायता करना है।भेषज संघ में सभी पंजीकृत किसानों से अनुरोध है कि समय-समय पर अनेकों लाभकारी योजनाएं चलाई जाती है।सभी को योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान द्वारा समय-समय पर हम कृषि यंत्र,जडी बुटी उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकी ज्ञान , जड़ी बूटी के शोधन एवं किसानों के उत्पादों के पैकैजिगं प्रोसेसिंग,व विपणन की पुरी सुविधा दी जाती है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल गोपेश्वर अध्यक्ष विनोद कनवासी, भरत सिंह राणा, भगवती प्रसाद, विरेन्द्र सिंह, श्रीमती वीना देवी, श्रीमती रंजु देवी,विलेश्वरी,कला देवी,हेमा देवी, शकुंतला देवी,दशमी देवी,सीता देवी,मुन्नी रावत,कविता देवी,मधु देवी,दीपा देवी,शांता देवी,वीना देवी,लीला देवी,बीता देवी,पुष्पा देवी,बुन्नी देवी, रघुवीर सिंह बर्तवाल दीपक कुमार, कुलदीप कुमार, मनोज कुमार बलवीर सिंह,मदन सिंह, रमाकांत गैरोला,शौरब पाल, प्रेम प्रकाश, लक्ष्मण सिंह, विश्व नाथ, आदि किसानों ने गोष्ठी एवं औषधि पादपों के वितरण व पौध रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन भेषज संघ के सचिव विवेक कुमार मिश्रा ने किया ।