केदारघाटी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदी, नाले उफान पर – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। बीती रात्रि केदार घाटी सहित अधिकांश इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश के कारण मन्दाकिनी सहित सहायक नदियों का जल स्तर उफान पर होने के कारण नदी किनारे बसे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मूसलाधार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूधसाव होने से काश्तकारों के खेत – खलिहानों के साथ फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है जबकि कई मकाने खतरे की जद में आ गयी है। क्षेत्र के अधिकांश मोटर मार्ग कीचड़ में तब्दील होने से राहगीरों को जान – जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों के तापमान में भारी गिरावट महसूस होने से भेड़ पालकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है!

 

बता दें कि बीती रात्रि केदार घाटी सहित विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। कुण्ड – चोपता मोटर मार्ग पर स्वास्थ्य केन्द्र के निकट लगातार भूधसाव होने से दिनेश चन्द्र सेमवाल की दुकान में मलवा घुस गया है तथा हनुमान मन्दिर सहित निर्माणाधीन मकान खतरे की जद में आ गये हैं। ताला के निकट ऊपरी पहाड़ी से पत्थर गिरने से राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। मन्दाकिनी सहित सरस्वती, मधु गंगा, आकाश कामिनी, क्यूजागाड नदियों का जल स्तर उफान पर होने से नदी किनारे बसे ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ चुकी है। जानकारी देते हुए प्रधान दैडा़ योगेन्द्र नेगी ने बताया कि आकाश कामिनी नदी का जल स्तर उफान पर होने के कारण कई स्थानों पर निरन्तर भूधसाव जारी है तथा भविष्य में यदि आकाश कामिनी नदी के किनारे सुरक्षा दीवालों का निर्माण नहीं किया गया तो जी आई सी दैडा़ सहित विभिन्न तोकों को खतरा उतपन्न हो सकता है।

ग्रामीण महिपाल बजवाल ने बताया कि कुण्ड – चोपता मोटर मार्ग पर ताला के निकट ऊपरी पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से ग्रामीणों व तुंगनाथ घाटी जाने वाले सैलानियों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट् ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर मार्ग कई स्थानों पर कीचड़ में तब्दील होने से ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर मंजिल तक पहुंचना पड़ रहा है। भेड़ पालक महादेव धिरवाण ने बताया कि क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से ऊंचाई वाले इलाकों के तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है।

Next Post

तपोवन और हेलंग में अवैध पेट्रोल व डीजल बेचने पर एफआईआर दर्ज - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ तहसील के तपोवन और हेलंग में अवैध तरीके पेट्रोल व डीजल बेचने पर शक्ति फिलिंग स्टेशन सतपुली के दो ईधन टैंकर पकडे गए। बिना लाइसेंस के पेट्रोलियम पदार्थो का विक्रय करने पर फर्म के विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज […]

You May Like