बदरीनाथ सहित अन्य धामों की यात्रा खोलने को लेकर तीसरे दिन भी बदरीनाथ धाम में प्रदर्शन
संजय कुँवर बदरीनाथ
चार धाम यात्रा और बदरीनाथ यात्रा को खोलने की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी बदरीनाथ धाम में बद्री संघर्ष समिति व्यापार सभा, पंडा पंचायत, डिमरी पंचायत, हक हकूकधारी, स्थानीय लोगों द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर साकेत तिराहे पर जन आक्रोश रैली निकाली गई। लोगों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द चारधाम यात्रा खोलने की अनुमति दे अन्यथा हमारे सामने बेरोजगारी का संकट के साथ साथ हमारी आर्थिक अर्थव्यवस्था भी डगमगा चुकी है।
बद्रीश संघर्ष समिति के अरविंद शर्मा और विपिन पंवार का कहना है कि बदरी पुरी के सभी लोग व्यापार से जुड़े होटल से जुड़े हक हकूक से जुड़े सभी लोगों का दो साल से रोजगार बिन बुरा हाल है । बदरिपुरी के लोग,जहां सरकार द्वारा संपूर्ण भारत को कोविड की नई गाइडलाइन के अंतर्गत खोल दिया गया है। वहीं पांडुकेश्वर, गोविंदघाट, फूलों की घाटी तक पर्यटक पहुंच रहे हैं ऐसे में श्रद्धालुओं को चारधाम सहित बदरीनाथ धाम नहीं आने दिया जा रहा है। ऐसे में सरकार का दो मुखी रवैया दिख रहा है आज हमारे आंदोलन का तीसरा दिन है और जब तक सरकार चार धामों को नहीं खोल देती है तब तक हमारा आंदोलन निरंतर चलता रहेगा।