जाखराजा मंदिर में पांच दिवसीय शक्लिकरण यज्ञ संपन्न, सैकड़ों भक्तों ने किया पुण्य अर्जित – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त गाँव गडगू से लगभग तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य विराजमान जाखराजा मन्दिर में आयोजित पांच दिवसीय शक्लिकरण यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया है। पांच दिवसीय शक्लिकरण यज्ञ के समापन अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। शुक्रवार को विद्वान आचार्य शिव प्रसाद सेमवाल, विनोद जमलोकी, कलाधर सेमवाल व अखिलेश सेमवाल ने बह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत जाखराजा सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाह्न कर आरती उतारी‌। ठीक 12 बजे से विद्धान आचार्यों द्वारा हवन शुरू किया तथा हवन कुण्ड में जौ, तिल, हवन सामाग्री, जटामांसी, पुष्प व अक्षत्र सहित अनेक पूजार्थ सामग्रियों की आहूतिया डालकर विश्व कल्याण व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की।

लगभग दो घन्टे तक हवन में ब्राह्मणों ने जाखराजा सहित तैतीस कोटि देवी देवताओं का आवाह्न किया। लगभग तीन बजे हवन कुण्ड में कुन्तलों हवन सामग्री एक साथ आहूति देते ही कई देवी – देवताओं नर रुप अवतरित हुए तथा हवन कुण्ड की परिक्रमा कर भक्तों को आशीष देने के साथ ही पांच दिवसीय शक्लिकरण यज्ञ का समापन हुआ। पांच दिवसीय शक्लिकरण यज्ञ के समापन अवसर पर कमला देवी, रामेश्वरी देवी, कस्तूरा देवी, कुवरी देवी के धार्मिक जागरो व भुवनेश्वरी देवी, पुष्पा देवी, पूजा देवी, रीना देवी, सागरा देवी, विनीता देवी, सरोजा देवी, मंगला देवी सहित दर्जनों महिलाओं के भजनों प्रस्तुति से जाखराजा की तपस्थली का वातावरण भक्तिमय बना रहा। पांच दिवसीय शक्लिकरण यज्ञ के समापन अवसर पर शिरकत करने पहुंची पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि जाखराजा तीर्थ को प्रकृति ने अपने वैभवो का भरपूर दुलार दिया है इसलिए इस तीर्थ में तीर्थाटन की अपार सम्भावनाये है तथा भविष्य में जाखराजा की तप स्थली को तीर्थाटन के रूप में विकसित करने की सामूहिक पहल की जायेगी।

 

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, मदमहेश्वर घाटी विकास मंच संरक्षक राकेश नेगी, अध्यक्ष मदन भटट्, क्षेपस लक्ष्मण राणा, प्रधान बिक्रम सिंह नेगी,, क्षेत्र पंचायत सदस्य , नव युवक मंगल दल अध्यक्ष सुदीप राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष प्रियंका राणा, लवीश राणा, शारदा नौटियाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, रमेश नौटियाल , सुन्दर सिंह राणा,पूर्व प्रधान सरिता देवी, रणजीत नेगी, शिवराज सिंह राणा, गब्बर सिंह राणा, दलवीर सिंह नेगी, राय सिंह नेगी, महिपाल सिंह नेगी,दरवान सिंह नेगी, बचन सिंह राणा, जय सिंह राणा, भीमराज सिंह राणा, केशर सिंह, विजय सिंह, कुवर सिंह, सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Next Post

पौराणिक ज्योतिर्मठ "बद्रीकाश्रम"में गुरु पूर्णिमा पर्व की धूम - संजय कुँवर जोशीमठ,

पौराणिक ज्योतिर्मठ “बद्रीकाश्रम”में गुरु पूर्णिमा पर्व की धूम आदि गुरु शंकराचार्य के पौराणिक बदरीकाश्रम मठ में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान मठ के पीठ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती के सानिध्य में सभी सनातनियों के साथ गुरु पूजन के बाद सभी […]

You May Like