संकल्प अभियान के तहत राइंका बैरागना में 100 फलदार पौधों का रोपण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संकल्प अभियान व इको क्लब बैरागना के अंतर्गत राईका बैरागना में संकल्प अभियान के संयोजक मनोज तिवारी के नेतृत्व में 100 फलदार पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पौध रोपण से महत्वपूर्ण उनका संरक्षण है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य किशन बड़वाल ने कहा कि धरती को हरी भरी बनाना है तो वृक्षारोपण जरूरी है।

 

इस अवसर पर मनोज तिवारी,किशन बड़वाल,प्रेम देवराड़ी,अरविंद मैखुरी,प्रियंका पंवार,सुनीता बिनवाल,मदन बिश्ट, नागेंद्र दरमोडा समते क़ई शिक्षक मौजूद रहे।

Next Post

जाखराजा मंदिर में पांच दिवसीय शक्लिकरण यज्ञ संपन्न, सैकड़ों भक्तों ने किया पुण्य अर्जित - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त गाँव गडगू से लगभग तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य विराजमान जाखराजा मन्दिर में आयोजित पांच दिवसीय शक्लिकरण यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया है। पांच दिवसीय शक्लिकरण यज्ञ के समापन अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। […]

You May Like