मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड योजना के तहत आज आम आदमी पार्टी बदरीनाथ की टीम ने अभियान को आगे बढ़ाते हुए सीमांत जोशीमठ ब्लॉक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए गांव की तरफ रवाना किया गया। साथ ही कैनोपी लगाकर जोशीमठ मार्केट में गारंटी कार्ड वितरण किए। जिसके तहत कई लोगों ने आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया तथा गारंटी कार्ड बनवाया।
प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण कि अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कई दिग्गजों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन।
प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि जिस तरीके से आज तक केवल राजनीतिक पार्टियां वादे करती हैं और चुनाव के बाद अपने वादे को भूल जाती है। परंतु आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के लिए जो पहला वादा 300 यूनिक फ्री बिजली का दिया उसको एक लॉलीपॉप ना होते हुए अपने वादे पर खड़े होने का संकल्प ले गैरंटी कार्ड कार्यक्रम शुरु किया है। जिसमें जनता को अपने वादे को याद दिलाने के लिए गैरंटी कार्ड वितरण किया है।
इस कार्यक्रम में संगठन मंत्री कुलदीप सिंह नेगी पूर्व विधानसभा प्रभारी अनूप सिंह रावत जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग पोखरियाल जिला टैक्सी यूनियन अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रुप सिंह गुसाईं भवान सिंह चौहान दिलबर सिंह मनोज डूंगरिया अनिल जोशी जयसूर्या मनोज मोलफा जगदीश नेगी सूरज घरिया ।
दिनेश राणा सौरभ भंडारी सोनू नेगी पवन सिंह।