प्रधान संगठन ने कोरोना की दूसरी लहर में फ्रंटलाइन काम करने वाले प्रधानों को सम्मानित करने की मांग की – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। प्रधान संगठन ने जिला अधिकारी को ज्ञापन भेजकर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अपने प्राणों की परवाह न कर ग्रामीणों को सैम्पलिंग व वैक्सिंग लगाने के लिए प्रेरित करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित करने की मांग की है। जिला अधिकारी मनुज गोयल को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए प्रधान संगठन के पदाधिकारियों व ग्राम प्रधानों ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में प्रधान संगठन के संरक्षक व प्रधान किमाणा पैज सन्दीप पुष्वाण तथा मीडिया प्रभारी व प्रधान दैडा़ योगेन्द्र नेगी अपने जान की परवाह किये बगैर ग्रामीणों को सैप्लिंग तथा वैक्सीन लगाने के लिए लगातार जागरूक किया है।

प्रधान संगठन का कहना है कि दोनों पदाधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिला व तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा ग्राम प्रधानों के मध्य निरन्तर सम्पर्क रहा तथा ग्रामीणों को सैप्लिंग व वैक्सीन लगाने के लिए लगातार प्रयास किया गया। प्रधान संगठन का कहना है कि दोनों पदाधिकारियों के प्रयासों से आज अधिकांश सीमान्त गांवों में भी शत प्रतिशत वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा जो गांवों छूटे हैं उन गांवों में वैक्सीन लगाने का कार्य निरन्तर प्रगति पर है।

 

प्रधान संगठन का कहना है कि संरक्षक सन्दीप पुष्वाण के प्रयासों से लगभग चार दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को सैप्लिंग व वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया गया जिससे 7 हजार से अधिक ग्रामीणों की सैप्लिंग व 27 सौ से अधिक ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने में आसानी हुई है। प्रधान संगठन का कहना है कि मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी ने भी लगभग तीन दर्जन से अधिक गांवों के 18 से 44 आयु वर्ग के ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जिसका भरपूर लाभ ग्रामीणों, युवाओं व महिलाओं को मिला साथ ही हर गांव में स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन लगाने में सुविधा मिली। ज्ञापन में प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, सचिव विजयपाल नेगी, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल,प्रधान पावजगपुडा अरविन्द रावत, कविल्ठा अरविन्द राणा, खाट योगेन्द्र तिवारी, बुरूवा सरोज भटट्, भीगी शान्ता रावत, कुणजेठी दिलवर रावत, रुद्रपुर मंजू शुक्ला, बणसू, करोखी पिंकी देवी, कोटमा देवेन्द्र पंवार, पाली प्रेमलता देवी, परकण्डी संगीता देवी, रासी कुन्ती नेगी, गैड़ राजेश्वरी देवी, सारी मनोरमा देवी, भैसारी कल्पेश्वरी देवी, नाला कमलेश्वरी देवी, खुमेरा अनीता देवी सहित विभिन्न गांवों के प्रधानों के हस्ताक्षर मौजूद रहे।

Next Post

रंग-रोगन, साज सज्जा के बाद संवरने लगा फ्यूला नारायण धाम,कल खुलेंगे कपाट - संजय कुंवर उर्गमघाटी

रंग-रोगन, साज सज्जा के बाद संवरने लगा फ्यूला नारायण धाम,कल खुलेंगे कपाट जोशीमठ : उर्गम घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित समुद्र तल से करीब 10 हजार फीट की ऊंचाई पर भगवान फ्यूला नारायण मंदिर के कपाट कल श्रावण सक्रांति पर्व पर विधि विधान से पुष्प श्रृंगार के साथ […]

You May Like