ऊखीमठ। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर को लेकर प्रधान संगठन का क्रमिक अनशन नौवें दिन भी जारी रहा। विकासखण्ड के सभी कार्यालयों में तीसरे दिन भी तालाबंदी होने से कामकाज खासे प्रभावित हो रहे हैं। क्रमिक अनशन के नौवें दिन कनिष्ठ प्रमुख शेलैन्द्र सिंह कोतवाल तथा सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह राणा ने अपना समर्थन दिया।
क्रमिक अनशन के नौवें दिन प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार का संगठन के क्रमिक अनशन की ओर ध्यान न देने से स्पस्ट हो गया है कि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों का विकास नहीं चाहती है इसलिए मौन रहने में भलाई समझ रही है। कनिष्ठ प्रमुख शेलैन्द्र सिंह कोटवाल ने कहा कि प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मांगे जायज है तथा ग्राम पंचायत हित में प्रदेश सरकार को शीघ्र 12 सूत्रीय मांगों पर अमल करना चाहिए। ब्लॉक संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने कहा कि मांगों पर अमल न होने तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल ने कहा कि क्रमिक अनशन होने से ग्राम पंचायतों में विकास का पहिया जाम हो गया है फिर प्रदेश सरकार के मौन बैठने से यक्ष प्रश्न खड़ा हो रहा है।
मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी ने कहा कि यदि समय रहते प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मांगों पर अमल नही हुआ तो संगठन आमरण अनशन, चक्काजाम तथा आत्मदाह के लिए विवश हो जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रधान रासी कुन्ती नेगी , प्रधान कुणजेठी दिलवर रावत, कविल्ठा अरविन्द राणा, फापज पुष्पा देवी, बुरूवा सरोज भटट्, हूण्हू बीरेन्द्र सिंह राणा, उषाडा कुवर सिंह बजवाल, पाली प्रेमलता पतं, खाट योगेन्द्र प्रसाद, ब्यूखी सुदर्शन राणा, राऊलैंक कमलेन्द्र नेगी, करोखी, बणसू पिंकी देवी, रूद्रपुर मंजू देवी, देवर लक्ष्मी देवी, गैड़ राजेश्वरी देवी, भैसारी कल्पेश्वरी देवी, खुमेरा अनीता देवी, नाला कमलेश्वरी देवी, ल्वारा हुक्म सिंह, भींगी शान्ता रावत, डुंगर प्रमिला देवी, गौरीकुण्ड सोनी गोस्वामी, चौमासी मुलायम सिंह तिन्दोरी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।