रिपोर्ट रघुबीर नेगी चमोली उत्तराखण्ड
जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पीएमजीएसवाई, यूरेजीवीएन ने किया उर्गम घाटी की सड़क का संयुक्त निरीक्षण
विगत 18 – 19 जून को हुई भारी बारिश एवं लघु जल विद्युत परियोजना की लापरवाही से क्षतिग्रस्त उर्गम घाटी को जोडने वाली सड़क का जनप्रतिनिधियों व तहसील प्रशासन pmgsy यूरेजीवीएन के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। बता दें कि पावर हाऊस की नहर के ओबर फ्लो होने के कारण उर्गम घाटी की सड़क बह गयी थी उर्गम घाटी के जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त टीम के सामने उर्गम घाटी की सड़क बनाने कल्पगंगा पर अलार्म सिस्टम लगाने नहर की जगह लोहे के पाइप बम्बू लगाने जलस्तर के लिए कर्मचारियों की चौबीसों घंटे नियुक्ति का मुद्दा उठाया। यूरेजीवीएन के अधिकारी कोई भी सकारात्मक जबाब नही दे पाए।
जब तक सड़क नही बनती तब तक लघु जल विद्युत परियोजना की नहर को किसी भी दशा में चालू होने नही दिया जायेगा। नहर के कारण बारबार उर्गम घाटी की सड़क बाधित होती है। जिसका लघु जल विद्युत परियोजना कोई समाधान नही निकाल सकी। संयुक्त निरीक्षण में हरीश परमार ब्लाक प्रमुख जोशीमठ, देवेंद्र रावत प्रधान देवग्राम, प्रदीप नेगी नायब तहसीलदार,दीपक कुमार एक्शन पीएमजीएसवाई आपदा खंड गोपेश्वर एई यूरेजीवीएन अंकित जेई पीएमजीएसवाई सामाजिक कार्यकर्ता महेश नेगी मौजूद रहे।