ए टी इंडिया ने तुंगनाथ घाटी के गरीब व असहाय परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। एप्रोप्रिएट टैक्नोलॉजी इण्डिया गुप्तकाशी के द्वारा व क्रिप्टो रिलीफ इण्डिया के सहयोग से तुंगनाथ घाटी के लगभग 20 गांवों के 145 गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान सामाग्री वितरित की गई। ए टी इण्डिया द्वारा पूरे विकासखण्ड में एक हजार गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान सामाग्री पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

जानकारी देते हुए प्रबन्धक नन्द लाल बडोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण गरीब व असहाय परिवारों के सन्मुख रोजी – रोटी का संकट बना हुआ है इसलिए तुंगनाथ घाटी के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गरीब व असहाय परिवारों का चयन कर उन तक खाद्यान सामाग्री पहुंचाई गयी है।

 

उन्होंने बताया कि तुंगनाथ घाटी की 20 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत हूण्हू 6 , ग्वाड 2 , दैडा़ 11 , कन्था 1, सेमार 2 , काण्डा 3 , बरंगाली 4 , डुंगर 18, सेमला 3 , जाखणी 1 , किमाणा 5 , पठाली 13, करोखी 10, उषाडा 13 तथा सारी 34 गरीब व असहाय परिवारों सहित तुंगनाथ घाटी में कुल 145 गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान सामाग्री वितरित की गयी है तथा आने वाले दिनों में कालीमठ घाटी, मदमहेश्वर घाटी, केदार घाटी के सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गरीब व असहाय परिवारों का चयन कर उन्हें भी खाद्यान सामाग्री वितरित की जायेगी तथा पूरे विकासखण्ड में एक हजार गरीब व असहाय परिवारों तक खाद्यान सामाग्री पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर तुंगनाथ घाटी समन्यवक कलावती भटट्, कुंवर रावत, जीतपाल नेगी, लक्ष्मण राणा, वन्दना नेगी, राजेन्द्र पंवार सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Next Post

चमोली में शनिवार को एक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - पहाड़ रफ्तार

जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति पहले से काफी सुधर गई है। रोजाना जिस तरह से कोरोना संक्रमण के आंकडे घट रहे हैैं वह राहत की बात है। पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण का मात्र एक नया मामले सामने आया। जबकि सक्रिय मामले घटकर 102 रह गए। कोरोना […]

You May Like