स्वास्थ्य विभाग जोशीमठ ने कैंप लगाकर डाडों वार्ड के 18 – 45 प्लस को लगाई वैक्सीन- संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

स्वास्थ्य विभाग जोशीमठ द्वारा नगर पालिका जोशीमठ के वार्ड संख्या 6 डाँडों के सभी 18 प्लस युवाओं और 45 प्लस उम्र के लोगों के लिए नंदादेवी मंदिर प्रांगण में कोविड वेक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। जिसमें वार्ड के सभी युवाओं,महिलाओ,पुरुष, और बुजुर्ग लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर क्रमश पहली और दूसरी खुराक वैक्सीन लगाई।

स्वास्थ्य विभाग चमोली के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इन दिनों वृहद स्तर पर पालिका के 9 वार्ड के नागरिकों को युद्ध स्तर पर कोविद के खतरे से बचाने बावत कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है।

Next Post

वर्ल्ड रिकॉर्ड कविसम्मेलन में प्रतिभाग करेंगी शशि देवली - पहाड़ रफ्तार

बुलंदी जज्बात -ए – कलम द्वारा आयोजित वर्चुअल मैराथन कवि सम्मेलन में 150 घंटे काव्य पाठ होगा। जिसका रिकॉर्ड इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इस महाकाव्य पाठ में चमोली जिले की कवियत्री शशि देवली भी प्रतिभाग करेंगी। दरअसल लॉकडाउन के चलते अधिकतर संवाद वर्चुअल माध्यम से ही हो […]

You May Like