केदारघाटी के हजारों जरूरतमंद परिवारों को कुलदीप रावत बांट रहे खाद्य सामग्री और मास्क – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। दीक्षा प्रापर्टी के चेयरमैन कुलदीप रावत के सहयोग से केदार घाटी, कालीमठ, मदमहेश्वर घाटी व तुंगनाथ घाटी के लगभग 932 गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सैनिटाजर वितरित किया गया। जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता लवीश राणा ने बताया कि दीक्षा प्रापर्टी के चेयरमैन कुलदीप रावत के सहयोग से विगत दिनों को मदमहेश्वर घाटी के पाली सरुणा, फापज, गडगू, बुरुवा, जग्गी बगवान,उनियाणा, रासी व गौण्डार के 172 गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सैनिटाजर वितरित किया गया तथा कालीमठ घाटी के कालीमठ, कुणजेठी, कविल्ठा, कोटमा, ब्यूखी, स्यासू, जाल तल्ला, चौमासी के लगभग 207 गरीब व असहाय परिवारों को भी खाद्यान्न सामाग्री वितरित की गयी!

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्की आनन्द ने बताया कि दीक्षा प्रापर्टी के चेयरमैन कुलदीप रावत के सहयोग से तुंगनाथ घाटी, किमाणा, पठाली, सारी, कन्था,डुगर सेमला,दिलमी, दैडा़, उषाडा, डूण्डू,बरंगाली, पावजगपुडा, व मक्कू के 284 गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान सामाग्री वितरित की गई। सामाजिक कार्यकर्ता रोबिन सिंह रावत ने बताया कि दीक्षा प्रापर्टी के सहयोग से केदार घाटी के बणसू, त्यूडी , खुमेरा, रूद्रपुर, कोरखी ब्यूग, मैखण्डा, खडिया, धान्यू, बडासू, शेरसी , जामू तथा रविग्रांव के 270 गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की गयी है।

 

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु भटट ने बताया कि आने वाले दिनों में सेमी भैसारी, गुप्तकाशी, नाला, नारायणकोटि, सांकरी, देवर, देवसाल, रामपुर, सीतापुर, त्रियुगीनारायण व तोषी के गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की जायेगी! इस मौके शिवराज चौधरी, वीरपाल कण्डारी, जिला पंचायत सदस्य बबीता सजवाण, विनोद अथंवाल , जगदीश पुजारी, अवधेश रावत,रक्षित बगवाडी, अभिषेक शुक्ला,विक्की राणा विराट भटट्, प्रधान सरोज भटट्, कुन्ती नेगी, कमलेन्द्र नेगी, प्रदीप राणा, गजपाल राणा, सुदर्शन राणा, आशा सती, मुलायम सिंह तिन्दोरी, पुर्व प्रधान नरोत्तम राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवीर भटट्,मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट, विजयपाल सिंह रावत, सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Next Post

औली में जोशीमठ पालिका ने चलाया सफाई अभियान - संजय कुंवर जोशीमठ

नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों ने पर्यटन स्थली औली में चलाया सफाई अभियान संजय कुँवर,जोशीमठ, नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा यात्राकाल के प्रारंभ होने से पूर्व व जोशीमठ में पर्यटकों के आवागमन को देखते हुए पर्यटन स्थली औली में क्लिप टॉप होटल, कृतिम झील, GMVN रिज़ॉर्ट के आस -पास चेयर […]

You May Like