ऊखीमठ। ड्रग्स जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत पुलिस प्रशासन, व्यापार संघ व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रग्स से होने वाले नुकसानों व भविष्य के लिए घातक बताते हुए अनेक जानकारियां दी गई। बैठक में सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। बैठक में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश थलेडी़ ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा 22 जून से 29 जून तक ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है तथा पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक क्षेत्र में ग्रामीणों को ड्रग्स के होने वाले नुकसान की जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पहाड़ी क्षेत्रों में ड्रग्स नशे का प्रचलन तो नहीं है मगर भविष्य में ड्रग्स के नशे के कारोबार फैलने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स नशे के कारोबार से जुड़े लोग चाहिए कि ड्रग्स नशे का प्रचलन समाज में फैले मगर हम सभी को इसके प्रति सजग रहना होगा तथा आने वाली पीढ़ी को ड्रग्स के नशे से दूर रखना होगा।! उन्होंने व्यापारियों का आवाह्न करते हुए कहा कि सभी व्यापारी अपने व्यापारियों प्रतिष्ठानों में लगे सी सी टी कैमरों को रात्रि के समय खुला रखें जिससे क्षेत्र में रात्रि के समय होने वाली अपराधिक घटनाओं पर नजर रखी जा सके।
व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट् ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से आज जनमानस को ड्रग्स से होने वाले नुकसान की जानकारी विस्तृत से मिल चुकी है इसलिए भविष्य में सभी को सजग रहना होगा।कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनन्द सिहं रावत ने कहा कि ड्रग्स का कारोबार समाज के लिए अभिशाप है तथा भविष्य में पहाड़ी क्षेत्रों में भी ड्रग्स कारोबार फैलने की प्रबल सम्भावनाये है इसलिए हमें अभी से सजग रहना होगा ! इस मौके पर नवदीप नेगी, दिनेश तिवारी, गोविन्द सिंह पंवार, शंकर लाल, सुरेश पुण्डीर, जितेन्द्र नेगी महिला कास्टेबल लीला, माया, मधु सहित कई व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।