प्रधान संगठन के ब्लाक संरक्षक संदीप पुष्वाण विकासखंड में ग्रामीणों को सेंपलिंग व वैक्सीनेशन को कर रहे जागरूक – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में प्रधान संगठन के ब्लॉक संरक्षक व प्रधान किमाणा पैज सन्दीप पुष्वाण ने पूरे विकासखण्ड में ग्रामीणों को सैप्लिंग व वैक्सीन लगाने के लिए जो प्रयास किया उसकी बदौलत आज पूरे विकासखण्ड का जनमानस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक हैं। प्रधान संगठन की पहल पर जिलाधिकारी व जिला विकास अधिकारी के निर्देश पर प्रधान संगठन के ब्लॉक संरक्षक व प्रधान ग्राम पंचायत किमाणा पैज सन्दीप पुष्वाण को उस समय यह जिम्मेदारी दी गयी थी जब वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चरम पर थी तथा कई ग्रामीण सैप्लिंग करवाने से कतरा रहे थे तथा अधिकांश लोग घरों में कैद थे।

प्रधान संगठन की पहल व सन्दीप पुष्वाण के अथक प्रयासों से लगभग सात हजार लोगों की सैप्लिंग व दो हजार सात सौ लोगों को वैक्सीन लगायी गयी तथा आज भी वो निरन्तर ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सन्दीप पुष्वाण के लोगों के प्रति समर्पण भावना व उनके लगन की जिला विकास अधिकारी व प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष ने भूरी – भूरी प्रशंसा की है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधान संगठन ने जिला अधिकारी व जिला विकास अधिकारी से विकासखण्ड ऊखीमठ के सभी गांवों में सैप्लिंग व वैक्सीन लगाने की गुहार लगायी थी जिस पर जिला विकास अधिकारी ने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग,ग्रामीणों व प्रधान संगठन के मध्य आपसी सामंजस्य बनाने के लिए एक पदाधिकारी का नाम मांगा था तो प्रधान संगठन द्वारा संरक्षक सन्दीप पुष्वाण को नामित किया गया!

जिला प्रशासन व प्रधान संगठन द्वारा जिम्मेदारी मिलने के बाद सन्दीप पुष्वाण द्वारा पूरे विकासखण्ड के पठाली, सारी, पाली सरुणा,गिरीया, मनसूना,देवर, भेतसेम, नारायण कोटी, रूद्रपुर, बणसू,खाट धान्यू, भींगी, परकण्डी, कालीमठ, कविल्ठा, कोटमा, स्यासू, जाल मल्ला, रासी, राऊलैंक, तुलंगा, ल्वारा,भैसारी, उषाडा करोखी, किमाणा, पावजगपुडा, गैड़ बुरूवा, जामू कुणजेठी, पैलिंग, डुगर सेमला, जग्गी बगवान, बरंगाली,हूण्हू, न्यालसू शेरसी,मक्कू,गौण्डार, अन्द्रवाणी, गौरीकुण्ड, उथिण्ड, गडगू, जाल मल्ला, फापज,नाला, रैल, खुमेरा, खडिया ब्यूखी सहित कई राजस्व गांवों में के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से लगातार सम्पर्क कर ग्रामीणों को सैप्लिंग व वैक्सीन लगवाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहे जिसकी बदौलत ग्रामीणो में सैप्लिंग व वैक्सीन लगाने के लिए जागरुकता आई! संरक्षक सन्दीप पुष्वाण द्वारा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से रात्रि के समय भी अगले दिन के कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की जाती थी! जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हमने कई जनप्रतिनिधियों से ग्रामीणों की सैप्लिंग करवाने के लिए कहा मगर उन्होंने रूचि नहीं ली मगर ऊखीमठ विकासखण्ड में प्रधान संगठन व संरक्षक सन्दीप पुष्वाण के द्वारा ग्रामीणों की सैप्लिंग करवाने में जो रूचि ली गयी वह सराहनीय है तथा सन्दीप पुष्वाण के अथक प्रयासों से ही जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सैप्लिंग व वैक्सीन लगाने में रूचि ली। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत का कहना है कि संरक्षक सन्दीप पुष्वाण द्वारा प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से सामंजस्य रखकर प्रति दिन दो गांवों में सैप्लिंग करवाने के अथक प्रयास किये गये। उनका कहना है कि सन्दीप पुष्वाण ने उस समय यह जिम्मेदारी ली जब वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की लहर दूसरे चरण पर थी तथा ग्रामीण सैप्लिंग करवाने से डर रहे थे।

Next Post

डीएम ने बैरांगना राइंका,प्रावि और आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - पहाड़ रफ्तार

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को बैरांगना में प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र तथा राजकीय इंटर काॅलेज की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन व ऑफलाइन पठन-पाठन, ई-लर्निंग व्यवस्था और विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए खेलकूद सामग्री, म्यूजिकल उपकरण, फर्नीचर आदि सहित वाॅलपेन्टिंग कार्यों का […]

You May Like