बदरीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग के पास पहाड़ी दरकने से बाधित – केएस असवाल कर्णप्रयाग

Team PahadRaftar

चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के समीप बड़ा हादसा होने से टल गया है। यहां हाईवे पर आवाजाही करते वाहन मलवे की चपेट में आने से बालबाल बच गये हैं। हालांकि पहाड़ी से टनों मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। जिसके बाद एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे से मलबा हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है।

चमोली जिले में दोपहर बाद अचानक कर्णप्रयाग के बाबा आश्रम के समीप पहाड़ी से टनों मलबा बदरीनाथ हाईवे पर आ गया। गनीमत यह है कि यहां मलबा आने से पहले छिटके पत्थरों को देख हाईवे आवाजाही कर रहे वाहन घटना स्थल से पीछे ही रुक गये। जिससे यहां बड़ीं संख्या में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बालबाल बच गये हैं। यहां हाईवे बाधित होने से सड़क के दोनों ओर करीब दो किमी का जाम लग गया है। एनएचआईडीसीएल की ओर हाईवे को सुचारु करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन पहाड़ी से छिटक रहे पत्थरों के चलते यहां बार-बार कार्य बाधित हो रहा है। वहीं चमोली जिले में बीते दिनों बारिश से क्षतिग्रस्त हुए 64 ग्रामीण सड़कें बाधित पड़ी हुई हैं। जबकि लोनिवि और पीएमजीएसवाई की ओर से जिले में 16 ग्रामीण सड़कें बाधित पड़ी हुई है। दो दिनों से बंद हुई बारिश के चलते जिले की नदियों का जल स्तर भी घट गया है।

 

Next Post

माँ राजराजेश्वरी का "पाटोत्सव" हुआ सम्पन्न - संजय कुँवर जोशीमठ

माँ राजराजेश्वरी देवी जी का “पाटोत्सव” सम्पन्न हुआ  संजय कुँवर जोशीमठ परमपूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद और उनके शिष्यप्रतिनिधि स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी तदनुसार 22 जून 2021 को जोशीमठ स्थित तोटकाचार्य गुफा, श्रीज्योतिर्मठ […]

You May Like