चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के समीप बड़ा हादसा होने से टल गया है। यहां हाईवे पर आवाजाही करते वाहन मलवे की चपेट में आने से बालबाल बच गये हैं। हालांकि पहाड़ी से टनों मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। जिसके बाद एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे से मलबा हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है।
चमोली जिले में दोपहर बाद अचानक कर्णप्रयाग के बाबा आश्रम के समीप पहाड़ी से टनों मलबा बदरीनाथ हाईवे पर आ गया। गनीमत यह है कि यहां मलबा आने से पहले छिटके पत्थरों को देख हाईवे आवाजाही कर रहे वाहन घटना स्थल से पीछे ही रुक गये। जिससे यहां बड़ीं संख्या में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बालबाल बच गये हैं। यहां हाईवे बाधित होने से सड़क के दोनों ओर करीब दो किमी का जाम लग गया है। एनएचआईडीसीएल की ओर हाईवे को सुचारु करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन पहाड़ी से छिटक रहे पत्थरों के चलते यहां बार-बार कार्य बाधित हो रहा है। वहीं चमोली जिले में बीते दिनों बारिश से क्षतिग्रस्त हुए 64 ग्रामीण सड़कें बाधित पड़ी हुई हैं। जबकि लोनिवि और पीएमजीएसवाई की ओर से जिले में 16 ग्रामीण सड़कें बाधित पड़ी हुई है। दो दिनों से बंद हुई बारिश के चलते जिले की नदियों का जल स्तर भी घट गया है।