भारी बारिश एवं भूस्खलन से पंचम केदार कल्पेश्वर में धर्मशाला हुआ जमींदोज

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी
चमोली उत्तराखण्ड

भारी बारिश एवं भूस्खलन से पंचम केदार कल्पेश्वर में धर्मशाला हुआ जमींदोज

भारी बारिश के कारण भैटा भर्की निर्माणाधीन सड़क के पुस्ते ढह जाने से पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में खतरा पैदा हो गया है। सड़क के पुस्ते टूटने से मंदिर की धर्मशाला एवं पुजारी आवास को नुकसान हुआ है। भर्की गांव को जाने वाला पैदल मार्ग भी एक किमी ध्वस्त हो गया जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी है। पंचम केदार में पेयजल लाइन ठप हो गयी आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि मंदिर परिसर के पीछे पूरा मलबा सटा हुआ है जो कभी भी मंदिर परिसर एवं पर्यटकों के लिए खतरा बन सकता है।

ग्राम प्रधान देवग्राम देवेन्द्र रावत ने पत्र भेजकर उपजिला अधिकारी जोशीमठ को स्तिथि से अवगत करा दिया गया है। कल्पगंगा लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण कल्पेश्वर पुल भी खतरे की जद में है! देवग्राम के नोट गदेरा में लगातार पानी बढ़ने से देवग्राम के दर्जनों परिवार इसकी चपेट में कभी भी आ सकते हैं। निचले हिस्से में भूस्खलन जारी है साथ ही भैटा अरोसी में अरविंद पवार की मकान के नीचे भूस्खलन होने से आवासीय भवन को खतरा पैदा हो गया है। प्राथमिक विद्यालय भैटा का आगंन एवं पेयजल लाइन समेत तमाम पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

 

पत्थर गिरने ने अरोसी का पंचायत भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है उर्गम घाटी की तल्ला बडगिण्डा के नीचे लगातार भूस्खलन जारी है। इस सम्बन्ध में भैटा के पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी ने उपजिला अधिकारी को ज्ञापन देकर उर्गम घाटी की समस्याओं से अवगत कराया। पहले ही उर्गम घाटी की लाइफ लाइन सड़क लघु जल विद्युत परियोजना की लापरवाही के कारण जगह-जगह बुरी तरह टूट चुकी है। जिससे घाटी में पर्यटकों समेत ग्रामीणों के दर्जनों वाहन जगह-जगह फंसे हुये हैं। लोग जान जोखिम में डालकर पैदल ही आवाजाही को मजबूर हैं।

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : चमोली जिले में डीएम व अधिकरियों ने किया योगाभ्यास - पहाड़ रफ्तार

सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग की ओर से ऑफिसर क्लब गोपेश्वर में योगाभ्यास का आयोजन कराया गया। देहरादून से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व आयुष मंत्री हरक सिंह रावत की उपस्थिति में वर्चुअल माध्यम से हो रहे योग कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के साथ ही जिले […]

You May Like