भारी बारिश के बाद अब सीमांत जोशीमठ में मौसम हुआ सुहावना, दिनचर्या की चहल पहल लौटने लगी – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुँवर जोशीमठ
सूबे के आखिरी सीमांत सरहदी प्रखण्ड जोशीमठ में आखिरकार 4 दिनों से बरस रही आसमानी आफत के बाद अब मौसम खुशनुमा हो चला है। क्षेत्र के कल्प घाटी,चिनाप वेली, लोकपाल घाटी सहित नीति माणा घाटी में सुबह से ही खिली धूप के साथ ताजे बर्फ से चमकते पहाडों का मनोरम और लुभावना दृश्य कुछ इस तरह से दिखाई दिया है।

मौसम के इस बदले मिजाज से नगर और ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर से दिनचर्या की चहल पहल लौटने लगी है। वहीं चटक धूप खिलने से लम्बे समय बाद सीमांत के ग्रामीण भी अपने खेत खलिहानों में काम करते नजर आये। हालाँकि क्षेत्र के ऋषि गंगा घाटी के रैंणी में मलारी बोर्डर रोड आज आठवें दिन भी बाधित है।

Next Post

भारी बारिश एवं भूस्खलन से पंचम केदार कल्पेश्वर में धर्मशाला हुआ जमींदोज

रिपोर्ट रघुबीर नेगी चमोली उत्तराखण्ड भारी बारिश एवं भूस्खलन से पंचम केदार कल्पेश्वर में धर्मशाला हुआ जमींदोज भारी बारिश के कारण भैटा भर्की निर्माणाधीन सड़क के पुस्ते ढह जाने से पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में खतरा पैदा हो गया है। सड़क के पुस्ते टूटने से मंदिर की धर्मशाला एवं […]

You May Like