सेवा इंटरनेशनल ने उत्तरकाशी जनपद की यमुना घाटी के दूरस्थ गांवों के लिए पहुंचाई राशन किट – रिपोर्ट रघुबीर नेगी

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी

सेवा इंटरनेशनल ने उत्तरकाशी जनपद की यमुना घाटी के दूरस्थ गांवों के लिए पहुंचाई राशन किट

सेवा इंटरनेशनल उत्तराखण्ड के कार्यकर्ताओ द्वारा सीमावर्ती जनपद उत्तरकाशी की सुदूरवर्ती यमुना घाटी के राजगढ़ी परिक्षेत्र के अंतर्गत बनाल पट्टि के दूरस्थ एवं अंतिम गाँवों तक लगभग 8 किलोमीटर पैदल चलकर जरुरतमंदों तक घोड़े खच्चरों के माध्यम से 95 राशन किट पहुंचाई गई।


इन दूरस्थ क्षेत्रों में आज़ादी के बाद प्रथम बार किसी सामाजिक संस्था द्वारा सहयोग प्राप्त होने पर जिला पंचायत सदस्य पवन सिंह पँवार, ग्राम प्रधान मनीष कुमार, स्थानीय इंटर कालेज शिक्षक प्रदीप टमटा ने सेवा इंटरनेशनल द्वारा वृद्धजनों, दिव्यांग जनो, निराश्रितों,अनाथ, बेसहारा की सहायता पर खुशी व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया।
स्थानीय इंटर कालेज मे शिक्षक, संस्कृत भाषा के प्रवक्ता, स्कॉऊट एवं गाइड मास्टर प्रदीप टमटा के सक्रिय सहयोग व सेवा समर्पण भाव से आज यमुना घाटी के 95 जरूरतमंद परिवारों तक सेवा इंटर् नेशनल सीमावर्ती जनपद के अंतिम गाँवों तक सहायता पहुंचाने में सफल रही है।

Next Post

उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में देहरादून के डिफेंस कॉलोनी गेट पर बद्रीपुर, नवादा के ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

यूकेडी के नेतृत्व में डिफेंस कॉलोनी गेट पर धरना प्रदर्शन उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में देहरादून के डिफेंस कॉलोनी गेट पर बद्रीपुर, नवादा आदि के ग्रामीणों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया और गेट खोले जाने का विरोध किया। गौरतलब है कि बद्रीपुर नवादा एक रास्ता डिफेंस कॉलोनी को जोड़ता […]

You May Like