चारधाम महापंचायत की आह्वान पर आज बदरीनाथ धाम में डिमरी पुजारियों और ब्रह्मा कपाल तीर्थ पुरोहितों ने मिल कर देवस्थान विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया । आज सभी पुजारियों ने पूजा स्थलों पर काली पट्टी बांध कर पूजा अर्चना करी ।बदरीनाथ में मध्यान्ह भोग के बाद सभी पुजारी और तीर्थ पुरोहित सिंहद्वार के आगे एकत्र हुए ।जहाँ उन्होंने देवस्थान विधेयक को समाप्त करने के साथ ही सतपाल महाराज मुर्दाबाद के नारे लगाये ।
रविगांव पाखी डिमरी पंचायत के अध्यक्ष ज्योतिष डिमरी ने कहा की देवस्थान विधेयक पर सरकार छल कर रही है ।एक तरफ पुनर्विचार की बात कही जा रही है वहीं दूसरी कैबिनेट मंत्री कुछ और बयान दे रहे हैं और गुपचुप में बोर्ड में सदस्य नामित किये जा रहे हैं। एक देश एक विधान एक निशान की बात करने वाली भाजपा इस मसले पर एक देश दो विधान की नीति क्यों अपना रही है ।एक माह पहले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर राज्य के सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की बात कर रही थी ।जब कि उतराखंड में मंदिरों पर सरकारी शिकंजा कस रही है । मंदिर प्रांगण में विरोध प्रदर्शन करने वालो में केन्द्रीय पंचायत सदस्य विपुल डिमरी ,विनोद डिमरी ,हरीश ,सतीश,अंकित ,अनूप राकेश आदि शामिल रहे।