बदरीनाथ ब्रहम कपाल तीर्थ पुरोहित संघ के तत्वावधान में आज जोशीमठ में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर बदरीनाथ धाम से जुड़े स्थानीय तीर्थ पुरोहितो ने मंदिरों के सामने बैठ काली पट्टी बांधकर देव स्थानम बोर्ड, प्रदेश सरकार और सतपाल महाराज के बयान पर अपना विरोध जताया । इसके साथ ही तीर्थ पुरोहित ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर देव स्थानम बोर्ड के खिलाप जबरदस्त नारेबाजी भी की है।
बदरीनाथ तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष उमेश सती ने बताया कि आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बदरीनाथ ब्रहम कपाल तीर्थ पुरोहितों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ जोशीमठ में अपना विरोध जताया है। कहा कि राज्य सरकार द्वारा तीर्थ पुरोहितों को लगातार अंधेरे में रखा जा रहा है। एक तरफ सीएम देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार की बात कहते है व दूसरी तरफ सतपाल महाराज अलग बयान देते है। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार को चेताया कि देवस्थानम बोर्ड को जल्द भंग नही किया गया तो चारों धामों में तीर्थ पुरोहित समाज बड़ा आंदोलन करेगा।