बदरीनाथ ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहितों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, देवस्थानम बोर्ड भंग करने की उठाई मांग – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

बदरीनाथ ब्रहम कपाल तीर्थ पुरोहित संघ के तत्वावधान में आज जोशीमठ में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर बदरीनाथ धाम से जुड़े स्थानीय तीर्थ पुरोहितो ने मंदिरों के सामने बैठ काली पट्टी बांधकर देव स्थानम बोर्ड, प्रदेश सरकार और सतपाल महाराज के बयान पर अपना विरोध जताया । इसके साथ ही तीर्थ पुरोहित ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर देव स्थानम बोर्ड के खिलाप जबरदस्त नारेबाजी भी की है।


बदरीनाथ तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष उमेश सती ने बताया कि आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बदरीनाथ ब्रहम कपाल तीर्थ पुरोहितों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ जोशीमठ में अपना विरोध जताया है। कहा कि राज्य सरकार द्वारा तीर्थ पुरोहितों को लगातार अंधेरे में रखा जा रहा है। एक तरफ सीएम देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार की बात कहते है व दूसरी तरफ सतपाल महाराज अलग बयान देते है। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार को चेताया कि देवस्थानम बोर्ड को जल्द भंग नही किया गया तो चारों धामों में तीर्थ पुरोहित समाज बड़ा आंदोलन करेगा।

Next Post

बदरीनाथ धाम में महाराज के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों व हक - हकूकधारियों ने जताया विरोध - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

चारधाम महापंचायत की आह्वान पर आज बदरीनाथ धाम में डिमरी पुजारियों और ब्रह्मा कपाल तीर्थ पुरोहितों ने मिल कर देवस्थान विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया । आज सभी पुजारियों ने पूजा स्थलों पर काली पट्टी बांध कर पूजा अर्चना करी ।बदरीनाथ में मध्यान्ह भोग के बाद सभी पुजारी और […]

You May Like