दीक्षा इंफा डेवलपर्स के चेयरमैन कुलदीप रावत ने तल्ला नागपुर के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को बांटी खाद्य सामग्री – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। दीक्षा प्रापर्टी , दीक्षा इंफा डेवलपर्स प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के चेयरमैन कुलदीप रावत के सहयोग से तल्ला नागपुर के विभिन्न गांवों के सात सौ गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सैनिटाजर वितरित किया गया! जानकारी देते हुए प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद चमोला ने बताया कि दीक्षा प्रापर्टी के चैयरमेन कुलदीप रावत के सहयोग से तल्ला नागपुर के बावई, जाखणी, फलासी, कोल्लू – भन्नू, तडाग, उर्खोली, कुण्डा – दानकोट, लोदला सहित विभिन्न गांवों के सात सौ गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सैनिटाजर वितरित किया गया तथा आने वाले समय में शेष गांवों के गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की जायेगी।

जानकारी देते हुए भक्त दर्शन रावत ने बताया कि दीक्षा प्रापर्टी के चैयरमैन कुलदीप रावत के द्वारा क्यूजा घाटी की 17 ग्राम पंचायतों के 500 गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री मास्क व सैनिटाजर वितरित किया गया तथा बसुकेदार क्षेत्र विभिन्न गांवों के गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की गई। लवीश राणा ने बताया कि दीक्षा प्रापर्टी के चैयरमैन कुलदीप रावत के प्रयासों से केदार घाटी, कालीमठ घाटी, मदमहेश्वर घाटी, तुंगनाथ घाटी तथा दशज्यूला क्षेत्र के लगभग पांच हजार परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री मास्क व सैनिटाजर वितरित किया गया! उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण गरीब व असहाय परिवारों के सम्मुख दो जून रोटी का संकट बना हुआ है इसलिए कुलदीप रावत का प्रयास रहेगा कि इस विपदा की घड़ी में हर गरीब व असहाय परिवारों की मदद की जाय।

 

उन्होंने बताया कि दीक्षा प्रापर्टी के चैयरमैन कुलदीप रावत विगत कई वर्षों से गरीब, असहाय, विधवा, विकलांगों की मदद करते आ रहें है तथा युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रसर होने के लिए समय – समय पर प्रोत्साहन देते आ रहे है! इस मौके पर प्रधान देवेश्वर राणा, वीरपाल सिहं कण्डारी, विशाल बिष्ट, सतेन्द्र कण्डारी, , बीरेन्द्र बिष्ट,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्की आनन्द, हिमाशु भटट्, नीरज नेगी, अनिल लिंगवाल, हितेश पुरोहित सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Next Post

चमोली में बुधवार को 16 केंद्रों पर 1582 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन - पहाड़ रफ्तार

जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जारी है। इस आयु वर्ग में आज तक 22392 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिले में 18 प्लस के लिए जनपद की पूरी जनसंख्या का 43 प्रतिशत यानि 168113 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। अभी तक 18 […]

You May Like