जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जारी है। इस आयु वर्ग में आज तक 19842 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिले में 18 प्लस के लिए जनपद की पूरी जनसंख्या का 43 प्रतिशत यानि 168113 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। अभी तक 18 प्लस के 11.8 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन कर दिया गया है। सोमवार को 16 केन्द्रों पर 1457 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
जिसमें वैक्सीनेशन सेंटर जीपीएस जोशीमठ में 100, जीआईसी तपोवन में 100, लंगसी में 76, पुलिस लाईन गोपेश्वर में 79, पीएचसी पीपलकोटी में 81, एसजीआरआर घाट में 84, जीआईसी काण्डई में 83, नारायणबगड शिशु मंदिर में 100, सरस्वती शिशु मंदिर थराली में 85, पीएचसी ग्वालदम में 100, देवाल में 90, मुंदोली सब सेंटर में 100, जीआईसी गौचर में 100, पीजी काॅलेज कर्णप्रयाग में 100, पीएचसी माईथान में 90 तथा पोखरी में 89 लोगों का वैकसीनेशन किया गया।