मिनी सचिवालय द्वींग में 127 ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी की टीम द्वारा अपने 10 वें शिविर के माध्यम से पाँच किलोमीटर दूर पैदल चलकर जोशीमठ ब्लॉक के मिनी सचिवालय ई पंचायत भवन द्वींग में लांजी, तिरोशी, द्वींग व तपोण के 127 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में हर शिविर की तरह निःशुल्क शुगर जाँच, नेबुलाइजर, ब्लड प्रेशर, टेम्प्रेचर जाँच, ऑक्सीजन लेबल जांच, ई सी जी के साथ ही दवाईयां वितरित की गई।
स्वास्थ्य शिविर में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के -डॉ एम एस इलांगो, अस्पताल के पालक अतुल साह, व्यवस्थापक रोहन सिंह, जिला धर्म जागरण प्रमुंख कुलबीर बिष्ट, फार्मासिस्ट ताजवीर सती, मेडिकल स्टाफ सरिता डांगला, मेडिकल स्टॉफ गिरीश भेंतवाल, आदित्य शाह ने स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान भरत सिंह बुटोला ने कहा कि मेरे एक अनुरोध पर मेरे गाँव मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने पर विवेकानन्द अस्पताल की पूरी टीम का धन्यवाद करता हूँ साथ ही उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थितियों में कोरोना के संक्रमण के कारण अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शर्दी, जुखाम, बुखार के अलावा अन्य रोगों के निवारण हेतु अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं इसी को देखते हुए हमने गांव में ही स्वास्थ्य शिविर लगवाने हेतु धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी से आग्रह किया। चिकित्सालय द्वारा शिविर में 127 ग्रामीणों का परीक्षण किया गया।