केदारनाथ समाज सेवा के प्रयास से अब हर दिन भगवान तुंगनाथ में गाय के दूध से होगा अभिषेक : लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। केदारनाथ समाज सेवा के प्रयासों से अब प्रतिदिन भगवान तुंगनाथ का गाय के दुग्ध से अभिषेक होगा। इसलिए केदारनाथ समाज सेवा ने स्थानीय पशुपालक को एक दुधारू गाय भेंट कर दी है तथा गुरूवार से पशुपालक द्वारा सुबह का दुग्ध तुंगनाथ धाम पहुंचा कर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों तथा वेदपाठियों को दिया जायेगा तथा तीर्थ पुरोहितों व वेदपाठियों द्वारा भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग पर प्रतिदिन दुग्ध का अभिषेक किया जायेगा।

जानकारी देते केदारनाथ समाज सेवा के अध्यक्ष राज शेखर लिंग ने बताया कि दो वर्ष पूर्व तक भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने के बाद स्थानीय श्रद्धालुओं, तीर्थ पुरोहित समाज, व्यापारियों तथा देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों का निरन्तर तुंगनाथ धाम में आवागमन जारी रहता था तथा समय – समय पर भगवान तुंगनाथ का गाय के दुग्ध से जलाभिषेक होता रहता था मगर विगत दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश सरकार द्वारा चार धाम यात्रा को स्थगित करने से तुंगनाथ धाम में स्थानीय श्रद्धालुओं का आवागमन न होने से भगवान तुंगनाथ का गाय के दुग्ध से जलाभिषेक नहीं हो पा रहा था।

 

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भगवान तुंगनाथ का प्रतिदिन गाय के दुग्ध से जलाभिषेक हो इसके लिए स्थानीय पशुपालक को गाय भेंट कर दी गई है तथा पशुपालक द्वारा प्रतिदिन मखमली बुग्यालों से सुबह के समय गाय का दुग्ध तुंगनाथ धाम पहुंचा कर तीर्थ पुरोहितों व वेदपाठियों को दिया जायेगा तथा उनके द्वारा भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग पर प्रतिदिन गाय के दुग्ध से जलाभिषेक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को चोपता के बुग्यालों में प्रवास कर रहे बरंगाली के पशुपालक लखपत सिंह राणा को दुधारू गाय विधि – विधान से संकल्प कर सौप दी है। पशुपालक लखपत सिंह राणा ने बताया कि अभी वे चोपता के नजदीकी बुग्यालों में प्रवास कर रहे हैं तथा बरसात शुरू होने पर वे भी धीरे – धीरे तुंगनाथ धाम के आसपास के बुग्यालों की ओर रूख करेंगे। इस मौके पर दीना देवी व नवदीप नेगी मौजूद रहे।

Next Post

कोरोना कर्फ्यू का चमोली में दिख रहा असर, संक्रमितों की संख्या में आई कमी, बुधवार को 58 की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव - पहाड़ रफ्तार

जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अब मामले कम होने से कुछ राहत मिली है। संक्रमित हुए मरीजों में से अब तक 82 प्रतिशत लोग स्वस्थ्य हो चुके है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आए। जिले में अब तक कुल 11667 लोग […]

You May Like