भगवान मदमहेश्वर की महिमा पर आधारित भजन मद्यूं त्येरि जै – जैकार का वर्चुअल विमोचन की सभी तैयारियां,संपन्न, मंगलवार को होगा विमोचन – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। केदारघाटी मंडाण सांस्कृतिक ग्रुप के वैनर तले व पूर्व प्रधानाचार्य आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल के मधुर स्वर में भगवान मदमहेश्वर की महिमा पर आधारित भजन मद्यूं त्येरि जै – जैकार का वर्चुअल विमोचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं! भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से ऊखीमठ आगमन पर बने धार्मिक भजन का वर्चुअल विमोचन कल शांम पांच बजे सादगी से किया जायेगा।

पंच केदारो में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात व सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य विराजमान भगवन मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के हिमालय से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर इस भजन में भगवान मदमहेश्वर की धार्मिक महत्ता का विवरण बडे़ भक्तिमय से किया गया है। भगवान मदमहेश्वर की महिमा पर आधारित भजन को स्वयं आचार्य आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल ने लिखा है जबकि रिकॉर्डिंग राज आर्यन स्टूडियो देहरादून में की गयी है। भगवान मदमहेश्वर की महिमा पर आधारित भजन में संगीत वी केश ने दिया है जबकि गायन का सहयोग शैलेश नौटियाल ने दिया है तथा एडिटिंग मोहित कुमार ने की है तथा बबलू जंगली कैमरामैन की भूमिका अदा कर रहे है! भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम से ऊखीमठ आगमन पर आधारित भजन में संजय शर्मा दरमोड़ा, समाजसेवी, एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट,आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई उपाध्यक्ष चार धाम विकास परिषद उत्तराखंड, नर्मदेश्वर प्रसाद जमलोकी कार्याधिकारी देवस्थानम् बोर्ड केदारनाथ प्रतिष्ठान उखीमठ, सुरेंद्र दत्त नौटियाल सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी, वरिष्ठ कवि ने सहयोग किया है!

जानकारी देते हुए आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल ने बताया कि वर्चुअल विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय शर्मा दरमोड़ा एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट होंगे, जबकि वर्चुअल विमोचन समारोह की अध्यक्षता चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्चुअल विमोचन समारोह में अति विशिष्ट अतिथि
श्रीमती अमरदेई शाह अध्यक्ष जिला पंचायत रुद्रप्रयाग, विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा नौटियाल पूर्व विधायक, श्री चंडी प्रसाद भट्ट पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष , श्रीमती श्वेता पांडे प्रमुख क्षेत्र पंचायत ऊखीमठ, विनोद राणा जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विजय राणा अध्यक्ष नगर पंचायत उखीमठ और नर्मदेश्वर प्रसाद जमलोकी अधिकारी देव स्थानम् बोर्ड होंगे। बताया कि ऊखीमठ से लेकर गौंडार तक की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानगण, क्षेत्र समिति सदस्यगण, वन पंचायतों सरपंच, अध्यक्ष महिला मंगल दल ,युवक मंगल दल मद्महेश्वर घाटी क्षेत्र के सभी साहित्यकार, लोक गायक, विद्यालयों के प्रधानाचार्य- प्रधानाध्यापक एवं नगर पंचायत ऊखीमठ के सभी सभासद
को विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए समाचार पत्र के माध्यम अथवा लिंक के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया है तथा वर्चुअल विमोचन समारोह में सभी अतिथि अपने घरों से आनलाइन शिरकत कर अपने विचार व्यक्त करेगें।

Next Post

नंदप्रयाग चमोली की बेटी डा. जागृति के प्रयास से कालीमठ घाटी में कोरोना रोकथाम के लिए उपकरण और दवाईयां वितरित - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। नन्दप्रयाग चमोली की बेटी व चण्डीगढ़ में कार्यरत डा0 जागृति बहुगुणा के प्रयासों तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 चन्द्रशेखर कुंवर के सहयोग से राजकीय ऐलौपैथिक चिकित्सालय कालीमठ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न गांवों की आशा कार्यकत्रियों को उपकरण व दवाइयाँ वितरित की गई साथ चिकित्सकों व विभिन्न […]

You May Like