कोविड ड्यूटी में तैनात सरकारी – गैर सरकारी कर्मचारियों को पालिका गौचर ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर और सुरक्षा किट – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

गौचर। सोमवार को कोविड ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों और विभिन्न सरकारी – गैर सरकारी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को पालिका की ओर से सेनिटाइजर , मास्क और सुरक्षा किट वितरित किए गए । इस दौरान पर्यावरण मित्रों द्वारा मुख्य बाजार और वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने बताया कि निकाय कार्यालय में पालिका की ओर से मास्क , सेनिटाइजर और अन्य सुरक्षा सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की गई है । जिसे चरणबद्ध रूप से लोगों को वितरित किया जा रहा है । इस बीच पालिका की ओर से अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा सामग्री व पानी की बोतलें बाँटी गई । पर्यावरण मित्रों को सुरक्षा किट दिये जाने के साथ ही पालिका की ओर से लोगों को शारीरिक दूरी बनाये रखने ,मास्क पहनने और अनावश्यक बाजार में न घूमने की भी अपील की गई । इस मौके पर ईओ राधेश्याम छाछर , अवर अभियंता राजीव चौहान , सभासद अजय किशोर भंडारी , सुरेंद्र लाल , ममता आर्य , सुवोध रावत , रघुनाथ खत्री आदि मौजूद रहे।

Next Post

भगवान मदमहेश्वर की महिमा पर आधारित भजन मद्यूं त्येरि जै - जैकार का वर्चुअल विमोचन की सभी तैयारियां,संपन्न, मंगलवार को होगा विमोचन - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। केदारघाटी मंडाण सांस्कृतिक ग्रुप के वैनर तले व पूर्व प्रधानाचार्य आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल के मधुर स्वर में भगवान मदमहेश्वर की महिमा पर आधारित भजन मद्यूं त्येरि जै – जैकार का वर्चुअल विमोचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं! भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश […]

You May Like