कोरोना में ग्रामीणों को वरदान साबित हो रही स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी की सेवाएं, सोमवार को सैकोट में 120 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण – अनुराग थपलियाल सैकोट चमोली

Team PahadRaftar

कोरोना महामारी में ग्रामीणों के लिये संजीवनी का कार्य कर रहा धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी

कोरोना महामारी के इस दौर में गांव-गांव जाकर स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं जो ग्रामीणों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। । सोमवार को दशोली ब्लॉक के ग्राम सभा सैकोट में धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा शिविर के माध्यम से लगभग 120 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में हर शिविर की तरह शुगर जाँच, नेबुलाइजर, ब्लड प्रेशर, टेम्प्रेचर जाँच, ऑक्सीजन लेबल जांच, ई सी जी के साथ ही दवाईयां वितरित की गई।


स्वास्थ्य शिविर में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के -डॉ एम एस इलांगो, ब्यवस्थापक रोहन सिंह, फार्मासिस्ट ताजवीर सती, नर्सिंग स्टाफ कविता मार्तोलिया, मेडिकल स्टॉफ सरिता डांगला,फार्मशिस्ट गिरीश आदित्य शाह,प्रेम बिशनोई और राष्ट्रीय स्वयं संघ के अतुल लाल शाह मौजूद रहे।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान शंकर सिंह रावत ने कहा कि मेरे एक अनुरोध पर मेरे गाँव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने पर विवेकानन्द अस्पताल की पूरी टीम का धन्यवाद करता हूँ साथ ही उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थितियों में कोरोना के संक्रमण के कारण अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के लोग सर्दी, जुखाम, बुखार के अलावा अन्य रोगों के निवारण हेतु अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं इसी को देखते हुए हमने गांव में ही स्वास्थ्य शिविर लगवाने हेतु धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी से आग्रह किया। और चिकित्सालय द्वारा शिविर में 120 ग्रामीणों का परीक्षण किया गया। शिविर में उमेश चंद्र, हरीश चंद्र, अशोक पंवार, शेखर थपलियाल, ओम प्रकाश पुरोहित, राकेश पुरोहित, मयंक रावत, मंजू देवी, अनिल सती , आशीष, ने भी अपनी सेवा दी।

Next Post

कोविड ड्यूटी में तैनात सरकारी - गैर सरकारी कर्मचारियों को पालिका गौचर ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर और सुरक्षा किट - केएस असवाल गौचर

गौचर। सोमवार को कोविड ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों और विभिन्न सरकारी – गैर सरकारी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को पालिका की ओर से सेनिटाइजर , मास्क और सुरक्षा किट वितरित किए गए । इस दौरान पर्यावरण मित्रों द्वारा मुख्य बाजार और वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पालिका अध्यक्ष अंजू […]

You May Like