द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खोलने की प्रक्रिया गुरुवार को ओंकारेश्वर मंदिर से विधिवत शुरू होगी – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने की प्रक्रिया कल शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विधिवत शुरू होगी। गुरूवार को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव मूर्तियां पूजा – अर्चना के बाद ओकारेश्वर मन्दिर के गर्भ गृह से सभा मण्डप में विराजमान होगी तथा परम्परा के अनुसार नये अनाज का भोग अर्पित कर विश्व कल्याण की कामना की जायेगी। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली इस बार पैदल जायेगी या फिर रथ से धाम को प्रस्थान करेगी इस का निर्णय कल तहसील प्रशासन, देव स्थानम् बोर्ड तथा हक – हकूकधारियों की मौजूदगी में लिया जायेगा।

जबकि निर्धारित ग्रामीणों द्वारा भगवान मदमहेश्वर को नए अनाज का भोग अर्पित किया जायेगा। जानकारी देते हुए देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारी एन पी जमलोकी ने बताया कि गुरूवार को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव मूर्तियां परम्परानुसार शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर के गर्भ गृह से सभा मण्डप में विराजमान होगी तथा ग्रामीणों द्वारा नये अनाज का भोग अर्पित किया जायेगा! बताया कि 21 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव मूर्तियां सभा मण्डप में ही विश्राम करेंगे तथा 22 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव मूर्तियां डोली में विराजमान डोली का विशेष श्रृगार किया जायेगा तथा डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से धाम के लिए प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न यात्रा पडावो से होते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचेगी तथा 23 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर रासी से प्रस्थान कर अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गौण्डार गाँव पहुंचेगी तथा 24 मई को डोली गौण्डार गाँव से प्रस्थान कर विभिन्न यात्रा पड़ावों से होते हुए मदमहेश्वर धाम पहुंचेगी तथा डोली के धाम पहुंचने पर शुभ लगनानुसार भगवान मदमहेश्वर के कपाट विधि – विधान से ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेगें!

Next Post

कोविड किचन के तहत सेवा इन्टरनेशनल द्वारा सिमली में निःशुल्क भोजन व्यवस्था - रघुबीर नेगी चमोली

 रघुबीर नेगी चमोली कोविड किचन के तहत सेवा इन्टरनेशनल द्वारा सिमली में निःशुल्क भोजन व्यवस्था कर्णप्रयाग तहसील के सिमली में सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड द्वारा कोविड किचन की शुरुआत की गई है जिसमें सेवा इन्टरनेशनल के कार्यकर्ता लॉकडाउन में भोजन बनाकर फ्रंट लाइन वर्कर्स पुलिस कर्मियों कोरोना ग्रसित रोगी एस डी […]

You May Like