मंगलवार को ग्राम पंचायत मैड ठेली नेथोली में कोविड-टेस्ट की जांच की गई। दरअसल मैड ठेली पंचायत में वायरल बुखार से काफी लोग बीमार चल रहे थे। रविवार को ठेली गांव की समाजिक कार्यकत्री कमला रावत व ग्राम प्रधान ने इस की जानकारी दी गई। इस खबर को पहाड़ रफ्तार समाचार ने अपने पोर्टल में प्रमुखता से छापा। मौसमी बुखार की चपेट में ठेली गांव, जिलाधिकारी से स्वास्थ्य टीम भेजने की मांग हेडलाइन से छापा। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर प्राथमिक विद्यालय मैड में ग्रामीणों के को रोना सैंपल लिए गए। साथ ही बीमार लोगों को दवाईयां दी गई।
स्वामी विवेकानंद चिकित्सालय पीपलकोटी द्वारा बड़ागांव में 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण - संजय कुंवर जोशीमठ
Wed May 19 , 2021