ऊखीमठ। 11 वे ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं। भगवान केदारनाथ के भव्य व दिव्य मन्दिर को 11 कुन्तल पुष्पों से सजाया गया है। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग व जिलाधिकारी मनुज गोयल भी केदारनाथ धाम पहुंच गये हैं! कल प्रातः 5 बजे भगवान केदारनाथ के कपाट पौराणिक परम्पराओं के साथ विधि – विधान से वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ जय भोले – जय केदार के उद्घोषों के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेगें।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण शासन द्वारा चारों धामों की यात्रा स्थगित किये जाने से इस बार भी भगवान केदारनाथ के कपाट सादगी से खुलेगें जबकि कुछ ही तीर्थ पुरोहितों को केदारनाथ धाम जाने की अनुमति मिलने के कारण इस बार भी केदार पुरी में सन्नाटा पसरा हुआ है। जानकारी देते हुए देव स्थानम् बोर्ड के उप मुख्य कार्यधिकारी वी डी सिंह ने बताया कि कपाट खुलने की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है तथा ऋषिकेश निवासी सौरभ कालरा के सहयोग से भगवान केदारनाथ के मन्दिर को 11 कुन्तल पुष्पों से सजाया गया है।
उन्होंने बताया कि केदारनाथ के रावल भीमाशंकर शंकर लिंग, जिलाधिकारी मनुज गोयल, नायब तहसीलदार जयबीर राम बधाणी भी भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने के लिए केदारनाथ धाम पहुंच चुकें हैं। देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारी व डोली प्रभारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि भगवान केदारनाथ सहित सभी सहायक मन्दिरों को रंग रोबन से सजाया गया है तथा बिजली, पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है! उन्होंने बताया कि प्रधान पुजारी सहित देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों के आवासों को भी सुवस्थित किया गया है।