विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी द्वारा स्यूंण में स्वास्थ्य शिविर ,150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व निःशुल्क दवा वितरण

Team PahadRaftar

स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी द्वारा लगाया गया दशोली ब्लॉक के सुदूरवर्ती गाँव स्यूंण में स्वास्थ्य शिविर। 150 से अधिक ग्रामीणों ने लिया शिविर में स्वास्थ्य लाभ।
वैश्विक महामारी कोरोना ने अब शहरों के साथ-साथ गाँव में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिया है। लेकिन पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदलने से अधिकांश लोग बुखार, खाँसी ,सिर दर्द, जुखाम और अन्य बिमारी से जूझ रहे हैं। जिससे गांव में कोरोना का भय बना हुआ है। गाँव के लोगों के द्वारा बहुत प्रयास किये जाने पर भी जहाँ गाँव में दवाईयां भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

वाहनों के आवाजाही न होने के कारण ग्रामीण अपने आसपास स्वास्थ्य केंद्रों में भी नहीं पहुंच पा रहे हैं और ऐसे समय में लोग गाँव में व गांव से बाहर भी जाने से डर रहे हैं।गाँव में हो रही इस प्रकार की समस्या को देखते हुये स्वामी विवेकानंद धर्माथ चिकित्सालाय पीपलकोटी के द्वारा ग्राम प्रधान स्यूंण श्रीमती मनोरमा देवी के अनुरोध करने पर 15 मई को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाजिसमें कुल 150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही
कैम्प में मरीजों का तापमान, ब्लड प्रेसर, शुगर जांच, एस पी O2, ईसी जी कर निःशुल्क दवाईया दी गई।


स्वास्थ्य शिविर में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के -डॉ दीक्षा उनियाल, डॉ विकास पोखरियाल, अस्पताल के पालक अतुल साह, ब्यवस्थापक रोहन सिंह, कुलबीर बिष्ट, फार्मासिस्ट ताजवीर सती, मेडिकल स्टाफ जयदीप, सरिता, ने स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाये दी व साथ ही गांव के नवयुवक मंगल दल, महिला मंगल दल अध्यक्षा कमला देवी, नीरजा देवी, आशा कार्यकत्री रजनी देवी, अरुण, धीरज, नरेंद्र, हेमंत, सूर्यप्रकाश, अरविंद आदि द्वारा स्वास्थ्य शिविर में विशेष सहयोग किया गया।

Next Post

शंकराचार्य की पवित्र गद्दी "रावल" की अगवाई में पांडुकेश्वर् पहुँची - संजय कुँवर जोशीमठ

आदि गुरु शंकराचार्य की पवित्र गद्दी “रावल” जी की अगवाई में पांडुकेश्वर् पहुँची संजय कुँवर जोशीमठ भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष के लिए मंगलवार 18 मई को ब्रहम् मुहूर्त प्रातः चार बजकर 15 मिनट पर खुल जाएंगे। श्री बदरीनाथ धाम में देवस्थानम् बोर्ड […]

You May Like