कलगोठ : जागा स्वास्थ्य विभाग!वाईरल बुखार पीड़ित ग्रामीणों को समय पर दवा पहुँची, मिली राहत
संजय कुँवर (कलगोठ) जोशीमठ
जोशीमठ प्रखण्ड के सुदूरवर्ती गाँव कलगोठ में फैले मौसमी बुखार को लेकर पहाड़ रफ्तार की खबर चलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग चमोली ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से कलगोठ गाँव में दवाई की खेप पहुँच चुकी है और गाँव में बुखार पीड़ित ग्रामीणों को दवा वितरण भी कर दिया गया है।अब फिलहाल ग्रामीण वाईरल बुखार की दवा मिलने से राहत महसूस कर रहे हैं। बता दें की कलगोठ गाँव के 50 फीसदी लोग मौसमी बुखार से ग्रसित हो गए थे
गाँव में समुचित दवा भंडारण न होने से ग्रामीण खासा नाराज थे। आनन फानन में जिले के जागरुक समाजसेवी नवल भट्ट,स्वास्थ्य विभाग चमोली के डॉ०मैठाणी कलगोठ क्षेत्र के युवा समाजसेवी लक्ष्मण सिंह रावत आदि की मदद से जिला चिकित्सालय के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर दूरस्थ गाँव कलगोठ में मेडिकल सेंटर में तैनात सेंटर प्रभारी फ़ार्मेसिस्ट को उक्त बीमारी की रोकथाम बावत अब दवा उपलब्ध करा दी गई है। और गाँव में सभी पीड़ित ग्रामीणों को समुचित इलाज दिया जा रहा है। वहाँ अब स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है!