स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव में जाकर कोरोना टेस्ट के लिए ले रही सैंपल – चमोली

Team PahadRaftar

कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग चमोली पूरी सक्रियता के साथ दिनरात जुटा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें गांव गांव जाकर कोरोना टेस्ट के लिए ग्रामीणों का सैंपल लेने में लगी है और जो लोग संक्रमित मिल रहे है उनको कोविड गाइड लाईन के अनुसार उपचार दिया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य टीमें गांव क्षेत्रों में बुखार एवं अन्य बीमारियों से पीडित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मौके पर ही उपचार मुहैया करा रही है।

गांव क्षेत्रों के भ्रमण के लिए प्रत्येक ब्लाक में स्वास्थ्य विभाग की दो मोबाइल टीम तथा एक सैंपलिंग टीम बनी हुई है और गांव भ्रमण के लिए रोस्टर के अतिरिक्त जहाॅ पर भी स्वास्थ्य संबधी समस्या मिल रही उसका निदान किया जा रहा है। कोविड की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य टीमों को अधिक से अधिक गांवों में जाकर ग्रामीणों का सैंपल लेने तथा स्वास्थ्य संबधी दिक्कतों का मौके पर ही निदान करने के निर्देश दे रखे है। एसीएमओ डा0 उमा रावत ने बताया कि 15 से 30 अप्रैल के बीच स्वास्थ्य टीमों ने ब्लाकों में 61 से अधिक गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों के सैंपल लिए। जबकि 1 मई से अब तक स्वास्थ्य टीमें 79 गांवों में जाकर 9.5 हजार से अधिक ग्रामीणों का सैंपलिंग कर चुकी है और गांवों में सैंपल लेने का कार्य हर रोज जारी है। 10 मई को भी स्वास्थ्य टीमों ने दशोली ब्लाक के सोनला, बौली व गढोरा में 208 ग्रामीणों के सैंपल लिए। जोशीमठ ब्लाक के परसारी 143, घाट ब्लाक के सेमा व सैंथी में 104, कर्णप्रयाग ब्लाक के भटोली, बैडाणू व एसडीएच में 141 लोंगो के सैंपल लिए गए। पोखरी ब्लाक के कांडा खोला में 112, गैरसैंण के के कुनीगाड एवं क्रीसाल में में 199, थराली ब्लाक के चैडा में 83 सहित 1117 लोगों के कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए गए।

कोरोना मरीजों के उपचार हेतु अस्पतालों में कोई कमी न रहे इसको लेकर भी जिला प्रशासन सजग है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया प्रतिदिन कोविड कार्यो की स्वयं माॅनिटरिंग कर रहे है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को उपकरण टेस्टिंग किट एवं अन्य सामग्री की अग्रिम खरीद के लिए एसडीआरएफ मद से 81.42 लाख की धनराशि भी अवमुक्त कर दी है। कोविड सैंपलिग, कान्टेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन किट वितरण, आक्सीजन सप्लाई एवं अन्य जरूरतों के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त संख्या में वाहन भी उपलब्ध कराए गए है। गांव क्षेत्रों में दवा का छिडकाव एवं कोविड की रोकथाम हेतु जरूरी कार्यो के लिए द्वितीय किस्त के तौर पर सभी ग्राम पंचायतों को कुल 30.50 लाख धनराशि भी जारी कर दी गई है।

जिले में कोविड एवं स्वास्थ्य संबधी समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने पूर्व में ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रखे है। इस संबध में जानकारी के लिए जिला कोविड कन्ट्रोल रूम चमोली के दूरभाष नंबर एयरटेल-9068187120, बीएसएनएल-7579004644, आईडिया-7055753124, वोडाफोन-7830839443 तथा कार्यालय के टोल फ्री दूरभाष नंबर 01372-251437 पर संपर्क कर सकते है।

Next Post

राधिका केदारखण्डी नई पीढ़ी के लिए बनी प्रेरणास्रोत - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : रुद्रप्रयाग जनपद की जलेई ग्राम सभा की सुदुर उतुंगवादियों में बाँज, बुराँश काफल आदि घनी वनस्पतियों के बीच में नागेश्वर शिवालय अवस्थित है। इस पावन धाम में माँ नन्दा राज राजेश्वरी व भगवान भोलेनाथ जी का स्वयम्भू लिंग है। मन्दिर के ठीक पहाड़ी के नीचे नागेश्वरी गंगा के […]

You May Like