ऊखीमठ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में संक्रमितों की संख्या में निरन्तर वृद्धि होने के कारण सोमवार से जारी मिनी लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिला, जिससे मुख्य बाजारों से लेकर गाँव के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरन्तर वृद्धि होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। क्षेत्र के कुछ गांवों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में निरन्तर वृद्धि होने से तहसील प्रशासन द्वारा एक गाँव की सीमाओं को शील करने पर मनन किया जा रहा है!
मिनी लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा तथा जगह – जगह चैकिंग अभियान चलाया! सोमवार से मिनी लॉकडाउन लगने के कारण ऊखीमठ, मनसूना, राऊलैंक, उनियाणा, रासी, कालीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी, बडासू, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग, गौरीकुण्ड, भीरी, कोटमा, ल्वारा, लम्बगौडी, चन्द्रापुरी, गणेश नगर, क्यूजा, कणसिली, भणज,चन्द्रनगर, मोहनखाल, घिमतोली, खडपतियाखाल, चोपता, दुर्गाधार, मयकोटी, सतेराखाल सहित क्षेत्र के सभी बाजारों में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा! इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा तथा जगह – जगह सघन चैकिंग अभियान चलाकर बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को सख्त चेतावनी दी कि बिना कार्य के सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी! जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश थलेडी ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा बासवाडा,कुण्ड, भारत सेवा आश्रम सहित विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर ग्रामीणों को समय – समय पर जागरूक किया जा रहा है तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर मई माह में 123 चालान काट दिये गये है! उन्होंने बताया कि बासबाडा, कुण्ड सहित ऊखीमठ मुख्य बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा बासबाडा, भीरी, कुण्ड, ऊखीमठ मुख्य बाजार, पीएनबी, एसबीआई तथा वैक्सीन लगने वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है! उन्होंने बताया कि सोमवार को कुछ स्थानों पर सुबह दुकानें खुलने की शिकायत मिली थी मगर पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पूर्व व्यापारियों द्वारा प्रतिष्ठान बन्द कर दिये गये ।